https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कवर्धा में कमल खिलाना पहला मिशन:बरसाती वर्मा

कवर्धा । पूर्व सरपंच बरसाती लाल वर्मा को बीजेपी में ईमानदारी से लगातार कार्य करने के कारण बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी । जिला उपाध्यक्ष बरसाती वर्मा ने जिम्मेदारी मिलने पर तरुण छत्तीसगढ़ से कहा की सबसे पहला मिशन कवर्धा में कांग्रेस को हराना और बीजेपी में संगठन को मजबूत करना साथ ही कार्यकर्ताओ की फौज तैयार करना है । जिलाध्यक्ष अशोक साहू के मार्ग दर्शन में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे । पार्टी का संपर्क से समर्थन महा अभियान चल रहा है इस अभियान के तहत जो लाभार्थी है उनसे बात चीत करके यह जानने की कोशिश की जा रही है उनके जीवन में कितना लाभ हुआ है आर्थिक विकास हुआ । आम मतदाताओं और कार्यकर्ताओ से लगातार परिचर्चा करके भाजपा की जन हितैषी नीतियों को बताया भी जा रहा है और कितना लाभ हुआ है रिपोर्ट अच्छी मिल रही है । पीएम मोदी की नीतियों से लाभार्थी खुश है और मोदी जी को आशीर्वाद दे रहे है । गांवों ने ना नरवा है ना घुरवा है ना बाड़ी है बताते हुए गांव के लोग मुख्यमंत्री की योजना की आलोचना कर रहे है । बीजेपी समर्थित कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधि को साढ़े चार सालो से सिर्फ प्रतारित किया है । धारा 39 लगाकर कई सरपंचों को बर्खास्त किया गया है । कवर्धा से कांग्रेस की विदाई शतप्रतिशत तय है और बीजेपी ने मिशन शुरू कर दिया है । कांग्रेस के विकास के दावे पर बरसती वर्मा ने कहा कि सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ता को ही रेवड़ी बांटी जा रही है और जनता देख रही है और विभागों में कमीशन खोरी व्याप्त है । राजस्व विभाग और जल जीवन मिशन की योजनाओ में पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है । जनता सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है और जनता ने तय कर लिया है कवर्धा में कमल खिलाना है ।

Related Articles

Back to top button