https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेसियों ने काला वस्त्र धारण कर, नगाड़ा बजाकर, भाजपा नेताओं का पुतला फूंका

गरियाबंद । राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेसी इन दिनों सड़कों पर जम कर आन्दोलन कर रहे हैं भारी आक्रोश के बीच आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है उनका कहना है कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर उनकी सदस्यता समाप्त की गई है ।उनका यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने अडानी पर जब सवाल उठाए तो मोदी को यह बात रास नहीं आई बीते 3 दिनों से लगातार कांग्रेसियों में आक्रोश देखा जा रहा है इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने काला वस्त्र धारण करके नगर के गलियों में नगाड़ा बजा कर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के सदस्यता को कम खत्म करने के विरोध में आज जमकर आंदोलन किया तथा बाजार चौक बस स्टैंड एवं तिरंगा चौक में भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी अमित शाह एवं जे पी नड्डा का पुतला फूंका और केंद्र शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा संसद के भाषण मे भी राहुल गांधी के अपना पक्ष रखने के समय भी स्पीकर को बंद करने की बात कांग्रेस जनो ने कही है आज कांग्रेसी इस मुद्दे को लेकर व्यापक रूप से नाराज हो गरियाबंद की सड़कों काला कपड़ा पहन नगाड़ा बजाते हुए पर रैली के रूप में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी महिला एवं पुरुष नजर आये । बस स्टैंड बाजार चौक में एवं तिरंगा चौक में भाजपा के नेताओं का पुतला दहन कर चक्का जाम किया इस अवसर पर लगातार पुलिस और कांग्रेसियों में झड़पें भी होती रही ।आज इस आंदोलन का नेतृत्व आबादी ढेबर ,रितिक सिन्हा करते रहा । कांग्रेसी काफी आक्रोश में नजर आए इस अवसर पर जब आबादी ढेबर से चर्चा किया गया तो उनका कहना था कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सिफँ अडानी के मुद्दे को लेकर जब उन्होंने संसद पर सवाल उठाए तो मोदी जी बुरा मान गये आखिर अडानी से मोदी जी का सम्बंध क्या है इसी के चलते राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है पहले संसद में उनके भाषणों पर माइक बन्द कर दिया जाता है फिर उनके सदस्यता समाप्त कर दी गई और अब नए सिरे से उन्हें मकान खाली करने का नोटिस भी दिया जा रहा है यह इस बात का इशारा है सीधे तौर पर कि मोदी जी और उनके चाहने वाले नहीं चाहते कि अडानी पर किसी भी किस्म का सवाल पूछा जाए आज लोकतंत्र खतरे में है और इस लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको मिल कर लडने की जरूरत है आज लोकतंत्र खतरे में है और लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले कांग्रेसी व अन्य सभी लोगों को सामने आकर इसका विरोध करना चाहिए धरना आंदोलन में प्रमुख रूप सेपूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर , पार्षद रितिक सिन्हा, अमित मिरी अवनीश तिवारी , सफीक खान , निरंजन प्रधान , मनीष ध्रुव अहसन मेमन , अनीश मेमन, प्रीतम बंजारे , राहुल गिरी , लोकेश सिन्हा, भोला सिन्हा, राजू निषाद, धनंजय नेताम, संदीप राजपुत, गुलाम खान, अनिल, अकरम रजा , मुजाहिद अंसारी, पुनीत नेताम , चीनू , यशयंत सिन्हा, वारिस वारसी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button