https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चिंगारा पगार के नाला में फंसे सैलानी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

राजिम (पांडुका) । गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी सहित चिंगरा पगार में इन दिनों भारी मात्रा में पर्यटन एवं सैलानियों की संख्या उमड़ पड़ी है खासकर यह चिंगरा पगार में लगभग 100 सीट के ऊपर से गिरने वाले झरने में नहाने और उसका आनंद लेने के लिए रायपुर धमतरी भिलाई बिलासपुर महासमुंद सहित आसपास के जिले के लोग भारी संख्या में रविवार को पहुंचते हैं इसी के तहत रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे और क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के बीच मौसमी नाले में अचानक बाढ़ आ गई जिस कारण हजारों पर्यटक इधर-उधर फंसे रहे हालांकि सूचना पर पुलिस दल और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर सैलानियों को निकालने में मदद की शाम होते तक यह सिलसिला चलता रहा मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अचानक इस नाले में बाढ़ आ गई इस वजह से पर्यटक फंसे रहे वही बरसात का मौसम है इसी प्रकार जतमाई, घटारानी में भी हजारों की संख्या में सैलानी बरसात के इस झरने का आनंद लेने पहुंच रहे हैं ।और यह झरना गरियाबंद जिला का शान बनते जा। रहा है लगातार सोशल मीडिया में यह प्राकृतिक वाटर फाल छाए हुए जो अनायास सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।।पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा यहा कोई सुविधा नही है। खासकर सड़क की वन विभाग द्वारा बनाई गई टूटी फूटी सड़को से पर्यटक आना जाना कर रहे है। ऐसी स्थिति में यहां पुल पुलिया की बहुत ही जरूरत है जो यहां नही है।

Related Articles

Back to top button