निस्वार्थभाव से जनसेवा में जुटी मितानिनों की सराहना की छविंद्र कर्मा ने
दंतेवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा मितानिनों की विकासखंड स्तरीय स्वस्य जन संवाद /पंचायत सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, भाजपा की ओजस्वी मंडावी, आप पार्टी के बल्लू भवानी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी की छायाचित्र में दीप प्रज्ववलित कर किया गया। मितानिनों ने अतिथियों का फलदार पौधे भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में छविंद्र कर्मा ने हल्बी बोली में मितानिनों के कार्यों की सराहना करते कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की निस्वार्थ सेवा में जुटी रही। मितानिनों का हौसला अफजाई करते छविंद्र कर्मा ने कहा कि किसी भी कार्य को संगठित होकर पूरी ईमानदारी से की जाय तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है। जिले की मितानिन पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लगातार अवगत कराते रहें, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। कार्यक्रम में मितानिनों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी सफलता की कहानी बताते अपने क्षेत्रों में सड़क की समस्याओं से अवगत कराया। छविंद्र कर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है, जल्द ही सड़क की समस्या से निजात मिल जाएगा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने भी मितानिनों के कार्यों की सराहना करते उनकी मांग पर विधायक निधि से भवन स्वीकृति कराने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम का संचालन संजुक्ता देवांगन ने किया। इस दौरान जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम सहदेव कडिय़ाम, ममता गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी जुर्री, बीएमओ डॉ राजेश, शंकनी ठाकुर, लवली पोडियम, पार्वती निषाद, ललिता ठाकुर समेत दंतेवाड़ा विकासखंड की मितानिन व समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य मौजूद थे।