https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ,आरोपी महेंद्र को किया गिरफ्तार

गीदम । गीदम मेला मण्डई के दौरान नगर के वार्ड न 13 में एक सुने मकान मे हुए जावंगा के ग्रामीण की हत्या मामले की गुत्थी गीदम पुलिस ने सुलझा दी है, इस मामले में जावंगा के ग्रामीण लक्षमण की हत्या के आरोपी गीदम निवासी महेंद्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से आज मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला एक्सीडेंट से जुड़ा बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि आरोपी महेंद्र गुप्ता पिछले साल दिसंबर माह में एक एक्सीडेंट किया था जिसमें जावंगा निवासी लक्षमण के भतीजे राजकुमार की मृत्यु हो गई थी । तब से राजकुमार के परिजन आरोपी महेंद्र गुप्ता से 150000 रुपये की मांग करने लगे जिसके बाद आरोपी ने 30000 रु तो दे दिए लेकिन 120000 रुपये बकाया होने पर जावंगा निवासी लक्षमण उसे पैसे की मांग लगातार करता रहा । ठीक इसी तरह पिछले माह हुए गीदम मेले में भी लक्षमण 120000 की मांग करने लगा । फिर मेले के रात्रि आरोपी महेंद्र ने लक्ष्मण को शराब पिलाने के बहाने नगर के वार्ड नं 13 स्थित एक सुने मकान में ले गया और उसे शराब पिलाकर गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी । इधर उसकी पहचान न हो पाए इसके लिए आरोपी ने पास में रखे आइल से उसके कपड़े व चेहरा जला दिया और उसके जेब से सारे पहचान पत्र व नगदी 8300 रुपये भी निकाल लिए और कपड़े से दरवाजे की चिटकनी लगाकर फरार हो गया। घटना 16 अप्रैल मेले की रात्रि की बताई जा रही है । घटना के बाद मृतक लक्षमण अपने घर नही पहुचा था जिसके बाद परिजनो ने गीदम थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इधर तीन दिन बाद जब नगर के वार्ड नं 13 में शव की बदबु आने लगी तब लक्षमण का पता चला और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई थी । घटना के बाद आरोपी दुसरे प्रदेश में फरार हो गया जिसे छ:ग पहुँचते ही गीदम पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वही घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button