कांग्रेसजनों को आगामी चुनाव के लिए दिए टिप्स
राजनांदगां। शहर कांग्रेस व जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा 23 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय गांधी सभागृह, म्युनिसिपल स्कूल में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षकों ने बताया कि कांग्रेस संगठन द्वारा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने रणनीति तैयार करने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ में पहुंचकर मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गांधी सभागृह, म्युनिसिपल स्कूल में विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर राज्यगीत व राष्ट्रगीत से हुआ।
प्रदेश संगठन से आएं प्रशिक्षण शिविर प्रभारी बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण श्री तैय्यब हुसैन, अभय कांग्रेस का प्रशिक्षण गोपीरंजन दास, सोशल मीडिया तथा सरकार की योजनाओं को दिनेश पटेल, अंशुल वालिया, सुनील सोनी व अनन्या शुक्ला ने कांग्रेसजनों को आगामी 2023 के चुनाव के संबंध में कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बूथों पर फोकस करते हुए लगातार बूथों की बैठक लेकर जनता से सीधे जनसंवाद बनाएं रखना और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना है। वहीं संगठन के पदाधिकारी, जोन अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष कार्ययोजना तैयार कर हर घर पहुंचकर बैठक ले और सरकार की योजनाओं को जनता को बताएं। इसी तरह बूथ अध्यक्ष व बीएलओ को अहम जिम्मेदारी देते हुए लगातार मतदाता सूची का अध्यायन कर एक-एक मतदाताओं की पहचान कर उनसे संपर्क बनाएं रखना है। भाजपा के झूठ को बेनकाब कर सच्चाई जनता के सामने पहुंचे यह हमारी जिम्मेदारी है।
बाक्स में…
शिविर में पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष
विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदमसिह कोठारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने फुलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान श्री मरकाम शिविर के अंतिम कुर्सी में बैठकर चल रहे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।
वर्चुअली जुड़े भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा
इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी वर्चुअली प्रशिक्षण शिविर का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चुनाव नेता नहीं, कार्यकर्ता लड़ते है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि आगामी चुनाव के लिए कमर कस ले और बूथ तक पहुंचकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं के लाभ मतदाताओं को बताएं।
इस प्रशिक्षण शिविर में महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं जिला प्रभारी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर मौजूद रही। प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, छग युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, उपाध्यक्ष छग गौ सेवा आयोग मन्ना लाल यादव, छग अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, डा.आफताब आलम, सदस्य छग पर्यटन विभाग निखिल द्विवेदी, सदस्य जिला जेल रमेश डाकलिया, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, छग सिंधी अकादमी सदस्य अशोक पंजवानी, राजगामी न्यास संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, सदस्य राजगामी न्यास संपदा रमेश खंडेलवाल, ग्रामीण महामंत्री मोतीलाल साहू, भागवत साहू, पंकज बांधव, गोवर्धन देशमुख, जिपं सदस्य अंगेश्वर देशमुख, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, यहया खान, नरेश शर्मा, फिरोज अंसारी, नासिर जिंदरान, हनी ग्रेवाल, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, घनश्याम देवांगन, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख,, अंजू अल्वी, रईस अहमद शकील, सुरेन्द्र दास वैष्णव, महिला बाल सदस्य संगीता गजभिये, प्रेमरूचंदानी, मोहिनी सिन्हा, श्रीमती ज्योति शर्मा, नारायण सोनी, सुरेन्द्र गजभिए, मेहुल मारू, श्रीमती दुर्गा देवांगन, श्री अनिल ठाकुर, ईशांक खान, श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, श्रीमती सरोज प्रधान श्रीमती चंद्रिका राजपूत, लीला साहू, मुस्तफा जोया, उमेश साहू, श्रीमती खैरूनिशा, प्रमोद बागड़ी, अब्बास खान, महेन्द्र ठाकुर, प्रवीण मेश्राम, भोला यादव, सुनील रामटेके, ललित मरकाम, घनश्याम वाधवानी, रूपेश साहू, स्वतंत्र दास साहू, रज्जू जान, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष गौतम, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष गेमू कुंजाम, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्राकर, कार्यभार शहर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शकील रिजवी, सोशल मीडिया प्रभारी मयंक सोनी, चंद्रभान वाजपेयी, श्रीमती मीनाक्षी चंद्राकर सदस्य कृषि मंडी, चंद्रशेखर वैष्णव, तेजराम पटेल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल देवांगन, जोन प्रभारी झम्मन देवांगन, युगल किशोर बाफना, शरद खंडेलवाल, संजय रिझवानी, शकील रिजवी कादिर सोलंकी,उत्तम साहू, भोजराज भेलावे, जितेन्द्र शर्मा, नरेश साहू, सुरेन्द्र देवांगन, मुजीब अहमद, संजय साहू, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता, एमआईसी सदस्य मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, सचिन टूरहाटे, संतोष पिल्ले, विनय झा, राजेश गुप्ता, श्रीमती दुलारी साहू, अरविंद वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती नाजमा बेगम, अब्दुल समद खान, श्रीमती चंद्रकला देवांगन, श्रीमती शकीला बेगम, गामेन्द्र नेताम, श्रीमती सुनीता फडनवीस, अमिन हुद्दा, मनीष साहू, महेश साहू, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, संजय कुमार रजक, केवल साहू, अवधेश प्रजापति, एल्डरमेन हेमू सोनी, मामराज अग्रवाल, श्रीमती अनिता बक्सेरिया, प्रभात गुप्ता, अमित जंघेल, हितेश गोन्नाडे, विशु अजमानी, हर्ष साहू, लक्ष्मण साहू, अजय मारकंडे, तुकज साहू, सुलोचना मारकंडे, भोज साहू, तुलदास साहू, खिलेश्वरी साहू, ललिता साहू, ललिला साहू, थानू ठाकुर, टिंकू साहू, रौशनी वैष्णव, गोपीचंद गायकवाड़, रवि साहू, प्रभा वैष्णव, शंकर देशलहरे, उमरसिंह ठाकुर, ठाकुरराम देवांगन, अंकालूराम साहू, नरेन्द्र देवांगन, छन्नू वर्मा, नेमचंद सहाू, महेश्वर साहू, बबलू सेन, गुमान सिंह, ईश्वर, चैनसिंह, लक्की चंद्राकर, तजेन्द्र वैष्णव, कपिलदेव देवांगन, चंद्रशेखर मालेकर, ठाकुरराम, कृष्णा भारती, मन्नूलाल, नरेन्द्र नगारची, तुलदास साहू, अंजू, हेमंत साहू, महेश दिवाकर, लच्छू चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, भेष साहू, एकता चंद्राकर, हेमपुष्पा देवांगन, रीतू, मानसिंग, भूषण साहू, ओमकर, सोमनाथ निषाद, गग्गूराम ठहारे, शालिनी, ज्ञानदास मानिकपुरी, जितेन्द्र देवांगन, मुकेश निर्मलकर, पोषण सिन्हा, डिल्लू साहू, जगेश्वर देवांगन, लक्ष्मण मंडले, पारस साहू, अवध सिन्हा, संजय देशमुख, रामचंद्र साहू, दयाराम नेताम, विपत साहू, कामता साहू, मनीष साहू, तारा साहू, ललित कुमरे, ओमप्रकाश साहू, डामनदास साहू, सुभाष निर्मलकर, नंदलाल बांधे, ओकेश साहू, प्रकाश ठाकुर, कृतलाल पटेल, मोहनीश धनकर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला कांग्रेस राजनांदगांव प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ कांग्रेसनेत्री प्रतिमा चंद्राकर ने उपस्थित कांग्रेसजनों इस सफल आयोजन की बधाई दी। आभार जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।