https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी के आव्हान पर दंतेवाड़ा बंद रहा

दंतेवाड़ा । मणिपुर में जारी हिंसा व महिलाओं तथा बच्चियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने रविवार को दंतेवाड़ा जिला बंद का आव्हान किया था जिसके तारतम्य में आज दंतेवाड़ा जिले के व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को सुबह से ही बंद रखा है। घटना के विरोध में आज दंतेवाड़ा, नकुलनार, बचेली, गीदम व किरंदुल में व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूरी तरह से बंद है। बंद पूरी तरीके से शांतिपूर्ण रहा। गौरतलब है कि बीते 4 मई को मणिपुर में 3 आदिवासी महिलाओं के साथ जो अमानवीय घटना हुई है वह बेहद ही शर्मनाक एवं दिल दहला देने वाली है। घटना का विडियो करीब 77 दिन बाद देश के सामने आया तब जाकर मालुम पड़ा कि वहां इस तरह की अमानवीय घटना घटित हुई थी। इस घटना का विडिया जिसने भी देखा वह गुस्से से उबल उठा था। देश भर में घटना की पुरजोर तरीके से भत्र्सना हो रही है । आदिवासी समाज ने दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाई करते हुए मणिपुर सरकार को तत्काल भंग करने की मांग सुप्रीम कोर्ट के जजेस से की है। घटना को अमानवीय एवं भयावह बताते हुए सर्व आदिवासी समाज ने कड़ी शब्दों में इसकी निन्दा की है साथ ही मां बेटियों के उपर हुए जुल्म की पराकाष्ठा के विरोध में शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने केंडल मार्च भी निकाला और जयस्तंभ चौक पर एकत्र होकर दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट चलाकर जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की के साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। सर्व आदिवासी समाज ने रविवार को एक दिवसीय बंद भी बुलाया था। जिसका समर्थन करते हुए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा व्यापारी संघ ने घटना के विरोध में आज सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा है। बंद के चलते सुबह से जिला मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। पान ठेले व नाश्ते के ठेले तक बंद होने से आम लोगोंं को परेशानी हो रही है। मेडिकल व दुध पार्लरों की दुकानों को आवश्यक सेवा के तहत बंद से पृथक रखा गया है। चंूंकि आज सोमवार का दिन है सावन माह चल रहा है सोमवार को बडी संख्या में लोग उपवास करते हैं ऐसे में फल फ्रूट आदि की दुकानें बंद होने से व्रतधारियों को थोडी दिक्कत अवश्य हुई मगर फिर भी लोगों ने बंद का समर्थन किया और कहा कि ऐसे मामलों में सबका साथ व देश को एकजूट होना आवश्यक है।
मणिपुर हिंसा के विरोध में चारामा सहित बस्तर रहा बंद
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला कांकेर के आव्हान पर आदिवासी समाज ने मणिपुर की घटना को लेकर आज चारामा नगर सहित पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है। आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित इस बंद को देखते हुए आज सुबह से ही नगर की सभी दुकानें बंद रही। वही सावन महीने में आज सोमवार के दिन दुकानें बंद होने के कारण कई श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री के लिए परेशान होते देखा गया।

Related Articles

Back to top button