https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खिलोरा के ज्योति वर्मा ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

तिल्दा नेवरा । प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी ज्योति वर्मा को विज्ञान की आगे की पढ़ाई के लिए विज्ञान महाविद्यालय रायपुर और भाटापारा महाविद्यालय दोनों में प्रवेश प्राप्त हो गया हैआज प्रयोग सेवा संस्थान सासा होली तिल्दा में एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख गांधीवादी विचारक राज गोपाल के कर कमलों से कुमारी ज्योति वर्मा को ?50000 की सहायता राशि आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान की गईइस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेश ठाकुर और एकता परिषद के देश भर से आए अनेक साथी उपस्थित रहेएकता परिषद की ओर से इस प्रतिभाशाली छात्रा को शाल ओढ़ाकर उसका सम्मान भी किया गया सेवा सुगंधाम संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में इस बिटिया को पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सम्मानित किया। आगे की पढ़ाई में बिटिया के पलकों की असमर्थता को देखते हुए पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यह सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि इस बिटिया की आगे की पढ़ाई का खर्च वे स्वयं उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी कुमारी ज्योति वर्मा के साथ-साथ श्री अनिमेष वर्मा और अनेक छात्रों की पढ़ाई का व्यय उठा रहे हैं
स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार की दिशा में श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी की इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है

Related Articles

Back to top button