छत्तीसगढ़

भाजपा ने स्थानीय मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर किया विधायक निवास का घेराव

दंतेवाड़ा । प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई दंतेवाड़ा ने 20 जुलाई को स्थानीय मुद्दों को लेकर दुर्गा मण्डप आवराभाटा में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन उपरांत पैदल मार्च करते हुए विधायक निवास पहुंच हजारों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक देवती कर्मा के निवास का घेराव किया । पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में विधायक निवास घेराव किया गया। महेश गागड़ा ने आरोप लगाते कहा की दंतेवाड़ा जिले में एक नहीं बल्कि पांच पांच विधायक हैं ऐसा हम नहीं बल्कि यह आरोप यहां की जनता का है। पार्टी और भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप मढ़ते कहा की छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने घोटालो का गढ़ बना दिया है । कांग्रेस नेताओ के करीबी लोग इस भ्रस्टाचार में लिप्त है जो खुलकर भ्रस्टाचार कर रहे है और इस पर अंकुश लगाने पूरी तरह से ये सरकार विफल साबित हुई है क्योकि इन भ्रस्टाचारीयो पर सरकार का संरक्षण है । जिले में तालाब और अन्य निर्माण कार्यो में खुलकर भ्रस्टाचार हो रहा है एवं रेत की तस्करी भी बारिश में हो रही है । नियमविरुद्ध कार्य किये जाने के विरुद्ध शाशन प्रशासन मौन है 7 एक तरह से भ्रष्टाचारियों को सरकार एवम प्रशासन की खुली छूट मिली हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की 2021 धान खरीदी के 04 किस्त की राशि को अविलंब प्रदाय करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु नि:शुल्क अनाज जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक का प्रदाय करने, किसानों की मांग अनुसार खाद / यूरिया ष्ठ.्र.क्क. प्रदाय करने एवं केचुआ खाद के नाम पर गुणवत्ताहीन खाद की अनिवार्यता हटाने, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं अतिरिक्त प्रस्तावित कार्यो को समय पर पूर्ण करने, जिले के ग्रामीण एवं शहरी छेत्रो की विद्युत् व्यवस्था सुधारने, जिला के मुख्य मार्ग की सड़क व्यवस्था सुधारने, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और शिक्षा के छेत्र में निर्माण और उपकरणों के नाम पर हो रहे भ्रस्टाचार को रोकने, जिला खनिज न्याय निधि(ष्ठरूस्न) के जिला निर्माण समिति के कार्यो की जाँच करने, विधायक देवती कर्मा व छबिंद्र कर्मा जिले के निर्माण कार्यो में रेत की खुलेआम तस्करी बंद करे एवं तेंदूपत्ता संग्रहको का खरीदी दर अनुसार नगद भुगतान करने, इन सभी मांगो व स्थानीय मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा के नेतृत्व में आज धरना पदर्शन कर विधायक देवती कर्मा के निवास का घेराव किया गया है 7 इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,अ ज़ जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामि,जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप, संतोष गुप्ता, दुर्गा सिंह चौहान, कमला विनय नाग,पायल गुप्ता, सत्यजीत चौहान, मुकेश शर्मा, राकेश कुशवाहा, सुनीता भास्कर, पिंटू उइके, मनीष सुराना, जगत पुजारी, अभिलाष तिवारी, दीपक बाजपेयी, रामु नेताम, ममता गुप्ता, सत्यनारायण महापात्र, उर्मिला तामो, राजन महेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button