https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है:पूरन

फिंगेश्वर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा 12 वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाला के शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए 12वीं के छात्र छात्राओं द्वारा शाला में व्यतीत किए हुए अपने अनुभव व्यक्त किए। वही मोमबत्ती जलाओ में टिशा निषाद प्रथम एवं फूलबत्ती बनाओ में लोकेश्वरी पटेल प्रथम, स्थान पर रही ।सभी विजेता प्रतिभागी को कलम भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली सतत प्रकिया है.जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के विकास से गांव, समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। आगामी 1 मार्च से बारहवीं एवं दसवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने वाली है अत: आप सभी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर घर, परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें। दिनेश कुमार साहू व्याख्याता ने कहा कि आप सभी पढ़ाई के प्रति गंभीर होकर सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई में ध्यान दें निश्चित सफलता मिलेगी। सत्या मिश्रा व्याख्याता ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों के सफलता के पीछे कहीं न कहीं शिक्षकों का योगदान रहता है अत: आप लोग अपने शिक्षकों के साथ सतत संपर्क बनाये रखें एवं उनसे मार्गदर्शन लेते हुए अपनी समस्या का निराकरण जरूर करें. कार्यक्रम का संचालन गीता साहू व तारणी साहू ने (11वी) ने किया। शाला के प्राचार्य द्वारा बारहवीं के सभी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया.कार्यक्रम के अंत मे दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण किया गया। वहीं बारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा शाला को आकर्षक गुलदस्ता भेंट किया.इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, नरेन्द्र कुमार वर्मा, सत्या मिश्रा, रुद्रप्रताप साहू, दुष्यंत साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button