https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बूथ चलो अभियान में विधायक ममता ने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए किया प्रेरित

कवर्धा । पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने बताया कि किसानों के लिए योजनाएँ हो या आमजन के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाते हुए देश में सम्मान दिलाने का कार्य भूपेश बघेल जी की सरकार ने किए है और इन योजनाओं से प्रत्येक बूथ के हर घर को लाभान्वित करना है। पंडरिया विधानसभा के सभी पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष से एंव बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का संदेश दिया।
कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है कार्यकर्ताओ के ही बदौलत सरकार सत्ता में आती है उन्होंने ने कहा हमारी सरकार ने राज्य चाहु मुखी विकास कराए है भूपेश सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे वो पूरा किया भूपेश सरकार के राज में बेरोजगारी दर में कमी आई कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जा माफ किया 2500 रु समर्थन मूल्य में धान खरीदी की गई किसानों का जल कर माफ किया 5 डिसमिल से कम जमीनों की बंद रजिस्ट्री शुरू की गई लोहारी गुड़ा में आदिवासी किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस लगभग 5 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टा का पुनरीक्षण कर पट्टा वितरण आबटन भूमिहीन कृषि मजदूरों की आय सुनिचित करने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि न्याय योजना से 7000 रु प्रतिवर्ष फलदार वृक्षों की खेती करने वाले किसानों को प्रति वर्ष 10 हजार रु की सहायता युवाओं के लिए शासकीय नौकरी के द्वारा खोले गए शिक्षको प्राध्यपको सहित विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू आउट सोर्सिंग बंद किया गया 14580 नियमित शिक्षको की भर्ती उच्च शिक्षा में 1500 प्रोफेसर भर्ती स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 400 यूनिट तक बिजली हॉप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव मध्यान्ह भोजन रसोइया के वेतन में वृद्धि प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड 4 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया और आने वाले 5 सालो में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने छत्तीसगढ़ रोजगार का गठन किया राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत 13269 कल्बो की 132.69 करोड़ का अनुदान राशि देकर युवाओं के समग्र विकास के मार्ग खोले वही आगामी धान खरीदी प्रति किंवटल 2800 रु समर्थन मूल्य के हिसाब से धान खरीदी करेगा धान की खरीदी प्रति एकड़ 15 कीवटल से बढ़ाकर 20 किवटल हो जायेगा भूपेश सरकार धार्मिक क्षेत्रों में भी अवदुतीय कार्य किया जैसे श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण कौशील्या माता मंदिर निर्माण छत्तीसगढ़ की संस्कृति व तीज त्यौहार को बढ़ावा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय खोले गए विधायक सहित कार्यक्रम में
ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल,रुपेंद्र वर्मा,न.प. फिरोज खान ,जुगल पाण्डेय,भीषण तिवारी ,,पालेश्वर चंद्राकर,पुष्कर लहँगीर, प्रदीप जायसवाल,अजय गुप्ता,पुष्पेंद्र पटेल,जीतराम चन्द्रवँशी,अखंडा नद मिश्रा, आनन्द देवांगन,सहित कभी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button