https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साढ़े चार साल बाद चुनाव निकट देख जाग रही कांग्रेसियों की आस्था:राहुल असरानी

दंतेवाड़ा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी ने कहा की नवरात्र में पदयात्रियों के सुविधा के लिये मुख्य मार्ग की 12 की मि की सड़क की मरम्मत नहीं करवा पाने वाला प्रशाशन कांग्रेसी नेताओ के चहेते ठेकेदारों को रोजगार उपलब्ध करवाने विस् चुनाव को कुछ माह शेष है टेम्पल कॉरिडोर का निर्माण करवा रहा है । श्री असरानी ने कहा की दंतेवाड़ा का नाम ही माँ दंतेश्वरी की पावन धरा होने के कारण पड़ा है और माँ दंतेश्वरी की महिमा का गुणगान एक शक्तिपीठ होने के कारण पूरे भारत में होता है ,पडोसी राज्यों और बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन हजारो श्रद्धालु माता के दर्शन करने दंतेवाड़ा आते है और इसका प्रभाव ख़ास तौर पर राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगाडऩे में आदिवासी अंचल बस्तर की 12 सीटों पर है । श्री असरानी ने कहा की आस्था के नाम पर वोट बैंक की राजनीती कर फिर से कांग्रेस बस्तर की जनता के आँखों में धूल झोंककर छलना चाहती है । साढ़े चार साल से अधिक समय सत्ता में होने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा शाशनकाल में गीदम से दंतेवाड़ा मुख्यालय के 12 की मि की सड़क की मरम्मत तक नहीं करवा पायी, ये वही जिला मुख्यालय से जोडऩे वाला मुख्य मार्ग है जहा सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता समेत जिला प्रशाशन के आला अफसरों के निवासस्थल तक मौजूद है इसी मार्ग में आवराभाटा रेलवे क्रॉसिंग भी है जहा लम्बा ट्रैफिक जाम लग जाता है एवं लगातार ओवर ब्रिज निर्माण की मांग यहाँ बनाये जाने हेतु जनता द्वारा की जा रही है और ये पूरी सड़क उस माँ दंतेश्वरी के दरबार तक जाती है जहा टेम्पल कॉरिडोर का निर्माण जिला प्रशाशन कांग्रेस पार्टी के चेहते ठेकेदारों को रोजगार प्रदान करने हेतु करवा रहा है साथ ही चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री के हाथो उद्गाटन करवा कांग्रेस इस आस्था के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रही है, जिस आस्था के केंद्र की सड़क तक साढ़े चार साल में नहीं मरम्मत हो पायी और पहली बार ऐसा हुआ की बजरी गिट्टी सड़को के गड्ढों में बिछा पदयात्रियों का स्वागत किया गया हो एवं जब इसकी चर्चा होने लगी तो बोरे बिछवा दिये गये जिन सड़क के गड्ढो पर बजरी गिट्टी डाली गयी थी ये बात दंतेवाड़ा की जनता कभी नहीं भूलेगी । असरानी ने कहा की टेम्पल कोरिडोर के निर्माण का हम स्वागत करते है पर जिस जगह इसका निर्माण हो रहा है उसके खस्ताहाल सड़क में पैच लगाकर भव्य प्रवेशद्वार बनाना सिर्फ और सिर्फ चुनाव निकट आता देख एक प्रयोग है जिसके झांसे में जनता आने वाली नहीं है और साढ़े चार साल में डी एम् एफ वाले खनिज सम्प्रदा से परिपूर्ण दंतेवाड़ा जिले के सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के गुणवत्ता की भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े जाने का मूल्यांकन जनता मतदान से करेगी ।

Related Articles

Back to top button