वनांचल की बहनों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक को बांधी राखी
कवर्धा । कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव आज खेल दिवस के अवसर पर कुकदुर थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम सिंगपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे। खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। उन्होंने सामुदायिक पुलिस के तहत ग्राम सिंगपुर में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सरहदी गांव के लगभग 26 टीमों ने भाग लिया है। एसपी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके, नृत्य से भव्य स्वागत किया। वनांचल के बहनों ने पुलिस अधीक्षक को राखी भी बांधी। पुलिस अधीक्षक ने बहनों को उपहार भी भेट किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन में पुलिस अनुभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री के के वासनीक उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री संजय धुर्वे एवं रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, थाना प्रभारी कुकदुर श्री सावन सारथी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समस्त ग्रामवासी, ग्राम खेल समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आज विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सिंगपुर झंगर सिंह, ग्राम खेल समिति अध्यक्ष रोहित, सरपंच ग्राम पंचायत कुलिहीडोगरी कृष्णा परसते, ग्राम पटेल भानसिंग मरकाम, थानु मरकाम, देवनाथ मरावी, मेघवाल मरकाम सहित आसपास से आए हुए लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी उपस्थित थे