https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोफलनार में मरकाम परिवार कुटमा की बैठक में 12 गांव के 300 से ज्यादा लोग हुए शामिल

गीदम । गीदम ब्लाक के मोफलनार गांव में मरकाम परिवार कुटमा की बैठक सम्पन्न हुई । मुन्ना मरकाम के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में 12 गांव से लगभग 300 से भी ज्यादा मरकाम परिवार के लोग शामिल हुए , भारी संख्या में महिलाओ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस दौरान मुन्ना मरकाम ने कहा कि समूचे जिले में मरकाम परिवार की बैठक आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य मरकाम परिवार की एकता और एकजुटता को बनाए रखना है ताकि समय-समय पर हम सभी एक दूसरे कि सहायता कर सके और एक दूसरे के साथ विपरीत परिस्थितियों में खड़े रह सके । विशेष तौर पर मुन्ना मरकाम ने कैसे अपने परिवार को समाज में मजबूती मिले, जो परिवार अपने परिवार से बिछड़े हुए उन्हें जोडऩे का प्रयास करते हुए उनकी जीवन शैली , परिवार के मुख्य धारा में उसे कैसे जोड़ा जाए इस पर चर्चा किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से मुन्ना मरकाम के साथ विक्की मरकाम, रामचंद्र मरकाम,मसीराम, जोगा राम, बुधराम,दुश्यत, जोगा मरकाम, भीमा, सुंदर, मोती,लालू, सीता,सन्तू,हरिश मरकाम,विजय मरकाम समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button