ग्राम छाटा में अमृत सरोवर का लोकार्पण
पाटन । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर के ग्राम पंचायतों में मनरेगा और अमृत मिशन योजना से अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, दुर्ग जिले के पाटन जनपद में इस योजना से प्रथम चरण में 25 नए सरोवरों का निर्माण वर्ष 2022.23 में किया जा रहा है, इसी के तहत ग्राम पंचायत छाटा में सेग्रीगेशन यार्ड के पास और राजीव मिशन बांध के पास 18–18 लाख रुपए से स्वीकृत 02 नग नवीन अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य में मनरेगा अकुशल श्रमिकों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनो अमृत सरोवरों का लोकार्पण जनता को किया गया, इस अवसर पर आयोजित समारोह में दोनों सरोवर स्थलों में निर्मित अमृत स्तंभों के पास ध्वजारोहण रिटायर्ड सैनिकों उदय वर्मा और संतोष वर्मा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम ग्राम सरपंच श्रीमती एकेश्वरी साहू की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया जिसमे अमृत सरोवर निर्माण के उद्देश्य से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। सरपंच द्वारा जानकारी दी गई कि दोनो अमृत सरोवरों के निर्माण से ग्राम पंचायत के 340 जॉब कार्डधारी परिवारों को लगभग 10 हजार दिवस का अकुशल रोजगार प्राप्त हुआ और ग्रामीणों को 20 लाख रुपए मजदूरी के रूप में प्राप्त हुए, ग्राम में खाली पड़ी भूमि पर लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में अब सिंचाई और निस्तारी हेतु सरोवर निर्माण किया गया जिससे ग्रामीणों में हर्ष है। इस अवसर पर मनरेगा में 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले 12 जॉब कार्डधारी परिवारों और स्वच्छता जागरूकता हेतु कार्य करने वाली गीता महिला स्व सहायता समूह का सम्मान किया गया, साथ ही नए बनाए गए 30 जॉब कार्डों का वितरण मुख्यअतिथियों के हाथों से किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती एकेश्वरी साहू भूतपूर्व सैनिक उदय वर्मा संतोष वर्मा पूर्व सरपंच सोहनलाल साहू उपसरपंच मनीष साहू सचिव प्रदीप चंद्राकर पंचगण भारत वर्मा शंकर रात्रे केवल साहू कमलेश संतोष खेमलाल दुलारी रात्रे द्रोपदी चेलक उर्वशी वर्मा पुष्पा टंडन सुनीता निषाद हस्तीना गामिनी साहू सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं, मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।