शिक्षा के क्षेत्र में दंतेवाड़ा का नाम रोशन करने में शिक्षक व बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका:सुलोचना
गीदम । संकुल केंद्र गीदम के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय एजुकेशन सिटी गीदम में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा के द्वारा माँ दंतेश्वरी के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
तत्पश्चात बच्चों के द्वारा अतिथियो के सम्मान में स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढऩे को कहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की पहले दंतेवाड़ा की पहचान नक्सल क्षेत्र के रूप में थी परंतु विगत कुछ वर्षों में दंतेवाड़ा का नाम शिक्षा के कारण जाता है। और इन सबका श्रेय सभी शिक्षक व बच्चों को जाता है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती साक्षी सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम, रवीश सुराना उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस गीदम, खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक, एपीसी कमल कर्मकार ने भी अपने संबोधन में बच्चों को मन लगाकर पढऩे और अपने माता पिता का नाम रोशन करने को कहा। नवप्रवेशी बच्चों को निशुल्क पुस्तक, गणवेश व नोटबुक वितरण कर व मिठाई खिलाकर शाला में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान ने किया व आभार प्रदर्शन अधीक्षिका प्रभा यालम ने किया। इस अवसर पर संस्था के सभी स्टाफ, संकुल समन्वयक योगेश सोनी व बड़ी संख्या में पालकगण मौजूद थे।