https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुर्ग के महापौर एवं पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग परिसर में आज नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सांसद विजय बघेल के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने महापौर श्रीमती अल्का बाघमार को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। महापौर के शपथ ग्रहण के बाद निगम के नवनिर्वाचित 60 पार्षदों ने वार्ड क्रम अनुसार 10-10 के समूह में शपथ ग्रहण किये।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चन्द्राकर, गजेंद्र यादव एवं रिकेश सेन, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सुरेंद्र कौशिक सहित नगर के गणमान्य नागरिक, आईजी आर.जी. गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, एडीएम अरविंद एक्का, नगर निगम के आयुक्त सुमित अग्रवाल, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button