https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुर्ग ग्रामीण विधायक ने किया 10 लाख से बने भवन का लोकार्पण

रिसाली । समाज के विकास के लिए मंत्रणा आवश्यक है। गोडवाना समाज छत्तीसग? का प्रगतिशील समाज है। समाज के पास खुद का भवन होना गौरव की बात है। उक्त बाते उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछ?ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण और विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने रविवार को 10 लाख से हिंद नगर में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भवन की सार्थकता तब है जब हम वहां बैठ समाज को नई दिशा देने की चर्चा करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख कार्य कर रही है। जिसके पास भूमि नहीं है उन्हें 10 हजार के साथ.साथ सभी वर्ग के लिए महंगी चिकित्सा से निजात दिलाने आयुष्मान कार्ड की सुविधा दे रही है। इसी तरह गरीबों के लिए आवास सुविधा है। हर वर्ग की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि दी जा रही है। वहीं महापौर शशि सिन्हा ने गोंडवाना समाज के सदस्यों को एक धागा में पिरोकर रहने वाला समाज निरूपित किया। महापौर ने मंदिर प्रांगण में भोले बाबा के प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर समाज को बधाई दी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहूए पार्षद चन्द्रभान ठाकुरए ईश्वरी साहूए मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहूए राजू जंघेलए समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु देव ठाकुर आदि उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह में समाज के लोगों ने पेयजल की समस्या बताते हुए बोर उत्खनन की मांग की। विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निधि से परिसर में जल्द बोर खनन कराने घोषणा की।

Related Articles

Back to top button