https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुम्मा स्कूल भवन जर्जर, विभाग की अनदेखी से छात्र-शिक्षक परेशान:महेश कुंजाम

बीजापुर । शिक्षा सत्र चालू ,स्कूले है जर्जर मरम्मत हुआ पर भवन जस का तस गिर रहा है छत , छिन्दगढ़ ब्लाक के ग्राम गुम्मा मे पूर्व माध्यमिक शाला गुम्मा मे लगभग 100 बच्चे पढ़ते है, मात्र तीन रूम है ,भवन पुरी तरह जर्जर हुआ है,छत उखड़ रहा है पानी टपक रहा है, सब रूम का क्लोरिंग उखड़ गया है, मरम्मत हुआ लेकिन जैसा होना था ऐसा नही हुआ लिफापोती कर दिया गया है विभाग की अनदेखी का कारण छात्रो और शिक्षको को भुगतना पढ़ सकता है अनहोनी का खतरा बना है, जब ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम छात्रो औ शिक्षको से मिले और स्कूल भवन देखे तो पुरी तरह भवन जर्जर अवस्था में है,शिक्षको से जानकारी ली तो शिक्षको ने कहा कि कई बार विभाग को इस सम्बध मे लिखित मौखिक माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुधार नही हुआ। मरम्मत सही नही किया गया है। मै स्वयं देखा हुं कि मरम्मत के नाम से लिफापोती कर दिया गया है, जस का तस जर्जर अवस्था मे है, शिक्षको ने कहा कि एक दिन ऑफिस रुम मे बैठ कर काम कर रहे थे सीमेन्ट छत छोड़ कर गिरा किसी तरह बच गये ऐसे धीरे धीरे छत से सीमेन्ट उखड़ रहा है, छात्रो और शिक्षको को जर्जर भवन का खतरा बना है। कभी भी दुर्घटना हो सकता है। कक्षा रुम उखड़ गया है।मरम्मत किया गया लेकिन सीट छत के उपर बिना लोहे का लगा दिया गया , जाम तक नही किया गया सीट के उपर केवल सीमेट ईट से दूर दूर मे दबा दिया गया है। हमारी मांग है कि अविलम्ब इस समस्या को शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन सज्ञान ले। प्रेक्टिकल समान व पुस्तकालय समान है, लेकिन भवन नही है, पूरा रखे समान खराब हो रहा है, अलग से भवन नही होने से छात्रों को इस प्रेक्टिकल समान से सीखा नहीं पा रहे है, लाईब्रेरी ज्ञान वर्धक बुक दिखा नही पा रहे है। टेबल बेंच की कमी है , 80 से 100 छात्र है तीन ही रुम के कारण छात्रो को रेशानी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button