https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सर्व समाज के बैनर तले थाने का घेराव, अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजिम(छुरा) । गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रसेला निवासी परमेश्वर यादव द्वारा 06/07/23 गुरुवार को छुरा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 05/07/2023 दिन बुधवार को खाना खाकर वे अपने परिवार के साथ घर मे सोया था तभी रात 1:30 बजे मेरी माँ ने उठाकर बताया कि वह पानी पिने उठी थी और पानी पीकर कमरे मे झांक कर देखी तो कुमारी रोमा यादव उम्र 23 वर्ष अपने कमरे मे नहीं थी
जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को उठाकर पूछने पर सभी ने अनभिज्ञता जाहिर कि जिसके बाद रात्रि मे ही घर के अड़ोस पड़ोस मे जाकर पता किया लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर कि जिसके बाद शक के आधार पर कनसिंघी निवासी किसन यादव से पूछने पर उसने बताया कि कनसिंघी निवासी सज्जाद अली पिता गरीब अली द्वारा लड़की को बहला फुसला कर घर के बाहर बुलाकर अपने चार पहिया वाहन बिठाकर भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट लड़की के पिता द्वारा छुरा थाना पहुंचकर 06/07/2023 को लिखाया गया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के तीन दिन बाद भी लड़की का पता नहीं चलने पर रविवार को शीतला मंदिर प्रांगण मे सर्व समाज का बैठक किया गया बैठक के बाद सर्व समाज के लोग शीतला प्रांगण से रैली के शक्ल मे नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा भूपेंद्र साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि अगर 10/07/2023 को सुबह 10 बजे तक अपहरणकर्ता और अपहरण को अंजाम देने मे मदद करने वाले को गिरफ्तार कर रोमा यादव को परिवार को नहीं सौपने पर सर्व समाज द्वारा आंदोलन जैसे किसी भी प्रकार का प्रदर्शन के साथ घटना दुर्घटना होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन का होना बताया गया है। वही सर्व समाज द्वारा थाना घेराव कि सुचना मिलते ही छुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र साहू,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक गरियाबंद से छुरा पहुंचकर सर्व समाज के लोगो से बात चीत कर मामले मे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सर्व समाज के आंदोलनकारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौप वापस चले गये वही छुरा पुलिस द्वारा आंदोलन कि चेतावनी को देखते हुए पुलिस बल को मुस्तैद रखा गया था, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा खोमन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष छुरा तोकेश्वरी मांझी, नथमल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा,मंडल अध्यक्ष छुरा पीलूराम यादव,मंडल अध्यक्ष पाण्डुका संदीप पांडे, प्रकाश सिन्हा,चिरंजीव देवांगन, थानसिंग निषाद, यशवंत यादव,मेसनंदन पांडे,मानसिंग निषाद,कुलेश्वर सिन्हा,शीतल ध्रुव, विकेश चंद्राकर, उज्ज्वल जैन, रामशरण पुरैना,गोल्डऩ यादव, दिलीप चंद्राकर, रुपनाथ बंजारे,सहित बडी संख्या मे सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button