विश्व पर्यावरण दिवस पर गुब्बारा छोड़कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत राधिका नगर एसएलआरएम सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर परिषद की सदस्य तथा उद्यान एवं पर्यावरण विभाग की प्रभारी नेहा साहू, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, मालती ठाकुर, पार्षद उमेश साहू, दिनशा तुमाने, अली हुसैन सिद्धिकी तथा नागरिकों ने गुलमोहर, महानीम, कदंब, बादाम, स्टोपीडिया एवं ताबुदियारोजा, जामुन, करंज जैसे किस्मों के पौधे रोपित किए। पौधे रोपित करने के साथ ही इसके सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान गुब्बारा छोड़कर पर्यावरण संरक्षण तथा अधिक से अधिक पौधे रोपित करने तथा इसे सुरक्षित रखने की अवधारणा के साथ इसका संदेश प्रसारित किया गया। महापौर नीरज पाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निगम के अधिकारियों से कहा कि बारिश आते ही रिक्त स्थानों पर पौधे रोपित कर इसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम में जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा, ईई विनीता वर्मा, सहायक अभियंता आर एस राजपूत, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।