जैन समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान महावीर की जयंती जैन समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान महावीर की जयंती
गीदम । जैनों के आराध्य शासनपति भ्रमण भगवान श्री महावीर स्वामी जी का 2622 वा जन्मकलयाणक महोत्सव आज 3 अप्रैल को गीदम नगर में जैन समाज द्वारा धूमधाम एव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस पावन अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा शहर के मुख्य मार्ग व नगर के विभिन्न वार्डो में भगवान महावीर की झांकी लिए बाजे गाजे व भगवान महावीर के भजन व जयकारे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान अहिंसा परमोधर्म व जियो और जीने दो का संदेश दिया गया । शोभा यात्रा में समाज के सभी लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । भारी सँख्या में समाज की महिलाए एवं बच्चो में भी व्यापक उत्साह देखा गया जो भगवान महावीर की भक्ति में शोभायात्रा के दौरान नाचते गाते हुए नजर आये। इधर शोभा यात्रा के पश्चात जैन समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो समेत विभिन्न धार्मिक कार्यकम्रो का भी आयोजन किया जा रहा था जो अब भी जारी है । समाज के पदाधिकारियो ने बताया कि सुबह 6:30 बजे प्रार्थना एव सामूहिक सामयिक, 7:30 बजे भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में स्नान पूजा के बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद मन्दिर जी मे पूजा अर्चना फिर बाबा रामदेव मन्दिर के सामने दोपहर को शर्बत वितरण किया जाएगा। शाम 5 बजे से सूर्यास्त पूर्व तक ओसवाल भवन में सामूहिक भोजन व इसके पश्चात शाम 7 बजे से पाश्वरवनाथ जैन मंदिर के सामने भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमे परम गुरु भक्त श्री पिंटू स्वामी द्वारा स्वामी महावीर जी की भक्ति में समा बांधा जाएगा। बता दे कि आज पूरे देश भर में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जी की 2622 वी जयंती मनाई जा रही है । इसी कड़ी में गीदम नगर में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाल अहिंसा परमोधर्म तथा जियो और जीने दो का संदेश दिया गया , इस दौरान समाज के सभी लोग शामिल रहे ।