https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खुडखुड़ी जुआ खेलाते 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गीदम । गीदम थानां क्षेत्र अंतर्गत बड़ेतुमनार साप्ताहिक बाजार में खुडखुड़ी जुआ खिलाने वाले 6 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है। जिला पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार कुछ लोगों द्वारा खुड़ीखुड़ी नामक जुआ जिसमें ताश के चित्रांकित गोटी के माध्यम से रूपये पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर अवैध रूप से जुआ खिलाया जा रहा था । इस सूचना की तस्दीक हेतु गीदम पुलिस की टीम साप्ताहिक बाजार बड़ेतुमनार रवाना हुई जहा साप्ताहिक बाजार स्थल में बरगद पेड़ के नीचे खुड़ीखुड़ी नामक जुआ खिलाते हुए 06 व्यक्ति क्रमश: (1) मोहन नाग पिता स्व. अनन्तराम नाग उम्र 37 वर्ष, पटेलपारा पुरनतराई, (2) उमेश नाग पिता हीरालाल नाग उम्र 19 वष, सा. टेकनार, पटेलपारा, (3) लखन कुमार पोन्दी पिता रामू पोन्दी उम्र 32 वर्ष, देवीचौक पटनमपारा, सुकमा (4) श्रीवास बघेल पिता रामप्रसाद बघेल उम्र 30 सा. नेलसनार पटेलपारा (5) श्रीनाथ बघेल पिता रामप्रसाद बघेल उम्र 23 वर्ष सा. नेलसनार पटेलपारा (6) राजेश नाग पिता स्व. नानीराम नाग उम्र 25 वर्ष सा. टेकनार पटेलपारा से जुमला नगदी रकम 8680 रु, 06 नग मोबाईल फोन, खुडख़ुड़ी खिलाने का ताशपत्ते का चिन्हांकित चार्ट (पाम्पलेट) 01 नग, 06 नग गोटी जिसमें ताश पत्ते का चित्रांकित है, 01 नग बॉंस की टोकरी, 01 नग प्लास्टिक की चटाई गवाहों के समक्ष जप्त कर सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कया गया है । यह कार्यवाही दन्तेवाडा एसपी गौरव राय के दिशानिर्देशन , एएसपी आर के बर्मन के मार्गदर्शन व एसडीओपी आशारानी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस द्वारा की गई है । आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम-2022 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।

Related Articles

Back to top button