https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक नशे में धुत्त मिला

शराबी शिक्षक से छात्र- छात्राएं व ग्रामीणजन परेशान, मामला वनांचल ग्राम दमउदाहरा का

डोंगरगढ़। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में शराबी शिक्षकों से छात्र- छात्राएं व परिजन ग्रामीणजन हलाकान और परेशान हो रहे है. इसी कड़ी में विकासखंड शिक्षा विभाग डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटनापानी के आश्रित ग्राम दमउदाहरा के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक पर शराब पीकर शाला आने का आरोप व मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला के शिक्षक गणेश राम साहू निवासी बिसाहूटोला आए दिन शराब के नशे में चूर होकर शाला आता है जिससे ग्रामीण छात्र – छात्राओं के अध्यापन कार्य में परेशानी के साथ साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे देखने और सुनने वाले दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहे है? जिससे विकासखंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के ऊपर कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे है।
आधी बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा : ग्राम दमउदाहरा के ग्रामीणों ने शिक्षक गणेश राम साहू की मोटर साइकल से आधी बोतल ऊँचे किस्म की अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे का दावा किया जा रहा है. बताया जाता है 28 फरवरी को भी शिक्षक नशे में धुत्त होकर आया था जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शिक्षक के मोटर साइकल की डिक्की से आधी बोतल अंग्रेजी शराब रंगे हाथ पकड़ कर मीडिया व जिला शिक्षा अधिकारी को कृत्य की जानकारी देकर शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग की गई. बताया जाता है कि शिक्षक गणेश राम साहू छुरिया में पदस्थ थे जिसके बाद झिंझारी के कृष्णानगर प्राथमिक शाला में और अब दमउदाहरा. सभी स्थानों पर इनकी शिकायत रही है।
वनांचल गांव से शराबी शिक्षकों की शिकायतें: वहीं दूसरी ओर वनांचल ग्रामों की शालाओ में शराबी शिक्षकों की कई शिकायत है पर कार्यवाही के नाम पर समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी में वनांचल ग्राम तोतलभर्री, कोठीटोला, बुढानछापर, दमउदाहरा सहित कई ग्रामीण शालाओ में शिक्षक हमेशा नशे में धुत्त रहते है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणजनो ने विकासखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से कई बार की गई है परंतु शराबी शिक्षकों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने से लेंनदेंन कर दोषी शिक्षकों को बचाने का आरोप लगाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है जिससे कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलम्बित: ग्रामीण इलाके में शाला में गुरुजी को नशे व बोतल के साथ रंगे हाथ पकडऩे की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल दमउदाहरा पहुंचे और मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि शिकायत के बाद शाला आने पर शिक्षक को नशे में धुत्त नजर आया जिस पर शाला में ऐसे कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबन व बरखास्ती कार्यवाही की गई है वहीं शाला के प्रधान पाठक ऋतुराज धुर्वे को शाला में बिना बताए चार दिन अनुपस्थित होने की स्थिति में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वंही जिला शिक्षा अधिकारी ने आम लोगों से अपील की गई है कि ग्रामवासी ऐसे शराबी शिक्षकों चिन्हाकिंत कर शिकायत हमारे संमक्ष लाएं इन पर कठोर कार्यवाही की जावेगी.

Related Articles

Back to top button