https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उत्साह से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

पत्थलगांव । नए सत्र के आरंभ में शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला पत्थलगांव में नव प्रवेशित बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों को रोली लगाकर फूल माला के साथ एवं मुंह मीठा करा कर सत्र आरंभ की बधाई के साथ नए ड्रेस एवं पुस्तक भी प्रदान किया गया।
इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए मन लगाकर पढऩे एवं प्रतिदिन स्कूल आने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों के साथ बच्चों के माता-पिता भी प्रवेश उत्सव में सम्मिलित हुए उन्होंने स्कूल में दाखिला दिलाने हेतु उत्सुकता दिखाई एवं हॉस्टल सुविधा की मांग करते हुए कहा कि यदि हॉस्टल सुविधा होता तो और भी बच्चे स्कूल में दाखिला ले पाते। साथ ही सभी पालक यह दृढ़ संकल्प भी लिए कि अपने बच्चों को प्रतिदिन साफ सफाई के साथ स्कूल भेजेंगे एवं स्कूल की प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता निभाने की कोशिश करेंगे। वर्षभर संचालित कार्यक्रम में अपना योगदान देने में कहीं भी पीछे नहीं रहेंगे यह संकल्प लेते हुए प्रत्येक पालक अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने की बात कही। अंत में स्कूल के प्रधान पाठक डी एस ठाकुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक नित्यानंद यादव,पुष्पराज भोई,वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति जे.टोप्पो एवम रमावती धु्रवा, शकुंतला भोय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button