https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा स्पोर्ट्स क्लब फुलपदर के बूढ़ा भैरम क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के पहले मैच में गुमड़ा की टीम विजयी रही

गीदम । नगर पंचायत गीदम वार्ड क्रमांक 9 के फुलपदर में स्थित मैदान में युवा स्पोर्ट्स क्लब फुलपदर के द्वारा 10 दिवसीय बूढ़ा भैरम क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना के द्वारा किया गया। इस दौरान अध्यक्ष के रूप में पार्षद रघुनाथ अतरा, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सोनी, पार्षद सोहन यादव, शैलेंद्र कौमार्य, श्रीकांत राव, पूर्व एल्डरमैन फूलसिंह ठाकुर, उरदो ठाकुर, समिति अध्यक्ष मंधर ठाकुर, योगेश सोनी, घासीराम, पप्पू गुप्ता उपस्थित थे। पूजा अर्चना के पश्चात मैदान में खिलाडिय़ों से परिचय करने के बाद टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच स्टार इलेवन हीरानार एवं क्रिकेट क्लब गुमडा के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर स्टार इलेवन हीरानार ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करते हुए गुमड़ा की टीम ने 6 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। साक्षी रविश सुराना ने अपने उदबोधन में कहा कि क्रिकेट का खेल और राजनीति में बहुत कुछ समानता है, आजकल के खेल में खिलाडिय़ों की कोशिश होती है कि कम ओवर में ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाये और उनकी टीम प्रतियोगिता में बनी रहे। वैसे ही हर राजनेता को प्रयास करना चाहिए कि वो 50 सालों के कार्य को 5 साल में करते हुए ज्यादा से ज्यादा जनहित के काम अपने कार्यकाल में कर सके। जिससे जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर से मिल सके। सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी खेल भावना से खेलते हुए जीत हासिल करें। समिति के संरक्षक अभिमन्यु सोनी ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल को ईमानदारी से खेलते हुए आप सभी को आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button