उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार 16 बिंदुओं पर हुई स्कूली बसों की चेकिंग
बलौदाबाजार । 18 जून को कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार परिसर में यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के समस्त स्कूल बसों सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 बिंदुओं में स्कूली बसों की चेकिंग की जा रही है।
संपूर्ण जांच शिविर कार्यक्रम के लिए कुल 85 स्कूली वाहनों का पंजीयन किया गया था, जिसमें से शिविर में 61 स्कूल वाहन उपस्थित थे, जिनका निरीक्षण किया गया है। इन वाहनों में से 04 वाहनों में खामी पाया गया। इन खामी पाए वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 12, 000 समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही संबंधित वाहन चालकों को पाई गई खामी को तत्काल दूर करने हेतु हिदायत दिया गया। शिविर में सभी वाहन के चालको व बस चालको का नेत्र चेक, क्चक्क चेक, शुगर चेक किया गया। वाहन में कैमरा व फस्टेश बाक्स चेक किया गया। जिले के शैक्षणिक संस्थानों में बचे हुए स्कूली वाहनों का निरीक्षण करने हेतु, वाहन चालकों को वाहन सहित आगामी तिथि को बुलाया गया है। उक्त तिथि में भी नहीं आने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। परीक्षण शिविर में प्रमुख रूप से यातायात से उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजुर, निरीक्षक नरेश कांगे सहित यातायात बलौदाबाजार का स्टाफ, परिवहन विभाग से आरटीओ निरीक्षक यशवंत कुमार साहू एवं स्टाफ, मेडिकल टीम से डॉ. किशन भारती एवं उनका टीम स्टाफ उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी है।