https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नए सत्र में बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩा पहली प्राथमिकता: वीरेन्द्र साहू

कवर्धा । जनपद पंचायत कवर्धा में नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ पूर्व बीते शुक्रवार को शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई और नए शिक्षा सत्र के बेहतर संचालन के जिए आवश्यक रणनीति बनाई गई। जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष तथा शिक्षा स्थाई समिति के सभापति वीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्कूल शिक्षा से जुड़े कई ऐजेंडो पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वीरेन्द्र साहू ने स्कूल शिक्षा तथा बच्चों को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं और उनके बेहतर भविष्य पर जोर देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार 26 जून से स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नए शिक्षा सत्र में जनपद क्षेत्र के सभी शासकीय स्कूलों की साफ सफाई, आवश्यक मरम्मत कार्य, पेयजल व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था] शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय तथा किचन सेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बैठक में 26 जून से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाले शाला प्रवेश उत्सव में अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के प्रयास पर जोर दिया गया। ऐजेंंडा में शामिल इस विषय पर व्यापक चर्चा करते हुए गांव-गांव में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। इसी प्रकार नए शिक्षा सत्र में शासन की योजना के तहत बच्चों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी ली गई तथा जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष तथा शिक्षा स्थाई समिति के सभापति वीरेन्द्र साहू ने इस कार्य को प्राथमिता के आधार पर समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश संबंधितों को दिए। बैठक में ऐसी शाला प्रबंध समिति के पुनर्गठन पर भी चर्चा की गई जिनका कार्यकाल 2 वर्ष 6 माह हो चुका है। ताकि शालाओं की मॉनिटरिंग तथा संचालन व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा सके और शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार लाया जा सके। बैठक में जनपद पंचायत कवर्धा के सदस्यगण तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button