https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विदेशी पर्यटक पास्कल और ब्रूनो भोग भंडारा में शामिल हुए

राजिम । राजिम आज दिनांक 06 मार्च 2024 दिन बुधवार को भोग भंडारा के मुख्य अतिथि विदेशी पर्यटक पास्कल और ब्रूनो का अतिथि देवो भव संस्कार का पालन करते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने भोग भंडारा में पुष्प वर्षा कर अतिथि स्वागत सत्कार किया अतिथि सत्कार से भाव विभोर होकर *ब्रूनो ने कहा इट्स माय गुड एक्सपीरियंस एंड इट्स अवर प्लेजर टू मीट यू वी विल कम अगेन एट 8 मार्च* फ्रांसीसी दंपती पास्कल एवम ब्रूनो के साथ प्रमुख अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू प्रदेश उपाध्यक्ष टीकम साहू तहसील साहू संघ अभनपुर के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू परीक्षित अध्यक्ष कमलेश साहू पूर्व पालिका अध्यक्ष निलेश्वरी साहू ने भक्तों को प्रसाद बांटा। विदेशी पर्यटक भक्तों में प्रसाद वितरण करने के पश्चात पदाधिकारी के साथ भोग भंडारा में बैठकर भोजन ग्रहण किया भोग भंडारा का 12वें दिन सामाजिक पदाधिकारी की भोजन परोसने के लिए शामिल हुए। भोग भंडारा में आज भक्तों को कड़ी आलू बरबटी एवं मूली भाजी के साथ में आचार परोसा गया भोग भंडारा में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष लाला साहू महामंत्री रामकुमार साहू लोकनाथ साहू उपाध्यक्ष नूतन साहू कोषाध्यक्ष भोला साहू संगठन मंत्री डॉ ओंकार साहू राजू साहू तरुण साहू तुकेश साहू पूर्व सरपंच जालम साहू जिला के संगठन मंत्री इंद्र कुमार साहू रोहित कुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष गोवर्धन साहू संगठन मंत्री टीकाराम साहू टूकेश्वर साहू शक्ति केंद्र के संयोजक सलीम खान लाला राम साहू मैनपुर अशोक बजरंग साहू देवभोग नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू मीडिया प्रभारी किशन साहू तहसील साहू संघ अभनपुर के उपाध्यक्ष पहलाद कुमार साहू सचिव मोहनलाल साहू मीडिया प्रभारी तुकेश साहू युवा प्रकोष्ठ के हेमेंद्र कुमार साहू बजरंगी साहू आशीष साहू नवीन साहू महिला प्रकोष्ठ के प्रेमबाई साहू रामबाई साहू हृदयांश साहू कोविद साहू समिति के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन भोग भंडारा में सेवा दिये। भोग भंडारा के आयोजन के लिए विदेशी पर्यटक ने कहा कि मुझे यहां अच्छा लगा मेरा अनुभव अच्छा रहा मैं फिर महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च को भोग भंडारा में अवश्य आऊंगा एवं समिति के सभी पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिए

Related Articles

Back to top button