https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया पाटन विधानसभा जिताने का संकल्प

उतई । ग्राम कौहि में भोले बाबा के पावन धरती पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मण्डल की कार्यसमिति एवं शक्ति केंद्रों की बैठक आहूत किया गया था द्य जिसमे पाटन विधानसभा प्राभारी सच्चिदानंद उपासने ने अपने उद्बोधन में कहा कि बूथ जीता तो विधानसभा जीता चुनाव प्रत्याशी नही लड़ता चुनाव कार्यकर्ता लड़ता है द्य बूथ का कार्यकर्ता की मेहनत ही पार्टी की जीत का आधार स्तम्भ हैं द्य मिशन 2023 का आगाज हो चुका है सभी कार्यकर्ता अपने घरों से निकलकर मतदाता से सम्पर्क बनाये द्य बूथ की संरचना पूरी कर लेवे द्य हमे चुनाव के मैदान में उतरने से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेनी है द्य मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारा को साकार करने के लिए पूरा ध्यान अपने बूथ पर लगाये द्य बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने गरीबो का सपना उनका आवास छिनने का पाप किया है द्य उसको उसकी सजा वही गरीब जनता देगी क्योकि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के बाद संकल्प लिया है कि गरीबो को पक्का मकान दूंगा और बाकी प्रदेशो में वो गरीबो का सपना पूरा भी किया जा रहा है किन्तु छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने आवास का पैसा लौटा दिया वो भी सिर्फ इस बात पर की आवास का नाम प्रधानमंत्री आवास है द्य कांग्रेसियों को याद होना चाहिए कि जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तब यही लोग आवास नाम इंदिरा आवास रखा था जो कि घोर निंदनीय है द्य कार्यकर्तावो को आव्हान करते हुए कहा कि पंचायत से लेकर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने का वक्त आ गया है द्य आने वाले जनवरी माह में दुर्ग में मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए दिशा निर्देश जारी किया गया द्य बैठक में श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में छत्तीस घोषणा किया था जिसे चार साल बीत गया एक भी घोषणा धरातल पर कही दिखाई नही देता । छत्तीसगरिया लोगो का सिर्फ हिमायती बनने का नाटक पूरे चार साल करते रहा किन्तु काम के नाम पर सिर्फ भ्रष्टचार के अलावा कुछ भी दिखाई नही देता द्य आज प्रदेश में चारो तरह काली कमाई का अंबार लग चुका है ईडी के छापे में अरबो की संपत्ति प्रसाशनिक अधिकारियों के घरों से निकल रहे द्य कोयले के कमाई में हाथ और मुह काला ही काला कर लिए है द्य अंदर से बाहरी लोगों को सपोर्ट कर रहे है ऊपर से छत्तीसगरिया होने का नाटक कर रहे है द्य महिलावो के साथ छल करते हुए उनका विश्वास अर्जित करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी के वादा करने वाली शासन आज घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है द्य गंगाजल की पवित्रता को शर्मशार करके रख दिया है द्य महिलावो की श्राप से पूरे कांग्रेस पार्टी का सफाया होना तय है द्य खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल पाटन ने कहा कि “संघे शक्ति कलयुगे” संगठन में ताकत है सबको एक होकर विधान सभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ाई लडऩी है द्य मंडल से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज बनाओ एक एक घरों में जाकर रोज सम्पर्क करो द्य अपना पराया का भाजपा में कोई स्थान नही है हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य है हमे जनता का विश्वास में खरा उतरकर काम करना है द्य देश के प्रधानमंत्री के संदेश और कार्ययोजना को लेकर जनता के पास जाना है द्य पाटन विधानसभा जितने के लिए हमे संगठित होने की जरूरत है इसके लिए बूथ की संरचना को जल्द से जल्द पूरा करना है द्य हमे गर्व है कि पार्टी ने जनसंघ के नेता और जिनका गौरवशाली इतिहास रहा है उसको प्रभारी के रूप में पाटन विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपा गया है उनके नेतृत्व में निश्चित रूप से 2023 का विधानसभा चुनाव जीतेंगे द्य भगवान भोलेबाबा का आशीष जरूर भाजपा को मिलेगा द्य बैठक में प्रमुख रूप से श्री सच्चिदानन्द उपासने जी प्रभारी पाटन विधान सभा, ललित चन्द्राकर जि़ला महामंत्री, हर्षा चन्द्राकर सदस्य जि़ला पंचायत दुर्ग, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल , लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, सौरभ जैन मंत्री प्रदेश युवा मोर्चा, छगन साहू,अभयराम ठाकुर सरपंच बटरेल, धनराज साहू प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रमोद जैन पूर्व महामंत्री दक्षिण पाटन मंडल, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य पाटन , तेजेंद्र पिपरिया महामंत्री, टेसराम साहू दक्षिण पाटन मंडल उपाध्यक्ष, रवि सिन्हा जनपद सदस्य, शैलेन्दी मन्डावी अध्यक्ष महिला मोर्चा दक्षिण पाटन मंडल, योगेश्वर साहू , उकेश साहू , माखन चंद्रकार , कामता साहू , गायत्री यादव, मंजुलता अंगारे, पुष्पा खरे, तारकेश्वरी साहू, लता साहू, नारद साहू भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, रूपसिँह सिन्हा, निर्मल जैन मंडल कोषाध्यक्ष दक्षिण पाटन मंडल , कमलेश साहू, ईश्वर यादव मंडल उपाध्यक्ष , यशवंत यदु, पुराणिक साहू, जागेश्वर साहू, ललित ठाकुर, तीरथ पटेल, शंकर लाल साहू, रामकृष्ण साहू, मोहन साहू, जनक लाल साहू, कर्ण सिँह , जगदीश प्रसाद, परमानंद देवांगन, अशोक शर्मा पूर्व जनपद सदस्य, छबी विश्वकर्मा, कामता ठाकुर, संजय यादव, सालिक चक्रधारी, चिंताराम, पदमा निषाद, कुमारी मारकंडे, आशो बाई निषाद, भगवती साहू, सुनीति, कीर्तन साहू, रीती बाई साहू, सत्यवती मारकंडे, लीला बाई साहू, मानबाई ठाकुर, सविता साहू, ठगिया धनकर सहित दक्षिण मण्डल पाटन में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारीगण,सदस्यगण एवं वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे द्य स्वागत उद्बोधन मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने किया द्य संचालन तेजेन्द्र पिपरिया महामंत्री दक्षिण मण्डल पाटन ने किया।

Related Articles

Back to top button