तहसीलदार ने रेत माफियाओं पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
भिलाई । अवैध रेत खनन पर जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही दुर्ग तहसीलदार ने की देर रात रेत माफियाओं पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही देर रात हुई छापेमार कार्यवाही में दो चेन माउंटेन समेत बारह आईवा ट्रक जप्त दुर्ग जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन ने देर रात की है जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का मामला पुलिस बल मौके पर तैनात दबिश से घबराये माफिया गाडिय़ाँ छोड़ मौके से हुए फरार मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिरसा क्षेत्र का है जहा रेत का उत्खनन रात के अन्देरे में किये जाने की सूचना राजस्व विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद तहसीलदार ख्याती नेताम सहित नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने स्वंय मौके पर पुलिस बल के साथ दबिश देकर जिले में हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है, तहसीलदार को रेत माफिया गाडिय़ों को छोड़कर मौके से फरार हो गए, देर रात करीब 4 घंटे तक चली इस कार्यवाही में 2 चेन माउंटेन समेत 12 आईवा गाड़ी की जप्ती कार्यवाही की गई है, फि़लहाल पता नहीं चल पाया है कि गाडिय़ां किसकी है आपको बता दें कि ये वही गाव है जहा नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव का निवास है, और उनके पति भुनेश्वर यादव इसी ग्राम के सरपंच भी है, अब ऐसे में इस क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कई सवालों को जन्म देता दिखाई दे रहा है बहरहाल देर रात हुई इस कार्यवाही ने क्षेत्र के माफियाओं में खलबली पैदा कर दी है, कार्यवाही के बाद तकऱीबन देर रात 2 बजे जप्ती पंचनामा कार्यवाही पूरी कर ख्याती नेताम सहित नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया और वापस लौट गए, छापेमार कार्यवाही देर रात 10 बजे से शुरू हुई जो कार्यवाही लगभग 4 घंटे तक चली, लेकिन जिले के जिम्मेदार खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस चार घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान कही नजर नहीं आये, जिसको लेकर भी कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है।