https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बाबा दरबार के ज्योति जंवारा विसजर्न में उमड़े श्रद्धालु

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में ज्योति विसजर्न यात्रा में भक्तों की रही धूम दरबार में नौकन्या कराकर अपने उपवास खोला इस दौरान नौ कन्याओं की पुजा अर्चना करके भोज कराया गया एवं कपड़े दक्षिणा दिया गया हर नवरात्रि पर्व में कुंवारी कन्याओं की पुजा का विशेष महत्व है बाबा दरबार से ज्योति जंवारा विसजर्न शोभा यात्रा शुरू हुआ जो कि दरबार के गज्जू रायपुरिया नेहांथ में खप्पर लिए आगे आगे बढ़ते रहे एवं पिछे में माताएं बड़ी ही संख्या में एक ही कलर की साड़ी के साथ सर पर जोत ज्वारा लिए चलते रहे दरबार से शोभा यात्रा शुरू हुआ जो कि बजरंग पारा बाजार चौक चांदनी चौक शितला पारा होते हुए गांव को भ्रमण किया जगह जगह भकत लोग माता रानी के ज्योति कलश का पुजा पाठ करते रहे आगे आगे हेमंत तेली एवं गुलाब साहू के मंडली द्वारा पारंपरिक माता सेवा गाते हुए चलते रहे एवं गुढियारी रायपुर से पहुंचे सांग बाणा झांकी में छोटे छोटे बच्चों ने अपने मुंह एवं जीभ में बाणा गड़ा कर खुब नाचते साथ साथ चल रहे थे भकत लोग भी बड़ी संख्या में नाचते रहे एवं माता रानी की जयकारे लगाते रहे इस भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए पुरे गांव उमड़ पड़े थे एवं दूर दराज से भी भकत गण पहुंचे थे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि नौ दिन तक ज्योत जंवारा का विधी विधान से पूजा अर्चना किया गया जोत ज्वारा विसजर्न को देखकर भक्तों की आंख नम होगया था बाबा दरबार में अब हर नवरात्रि में यहां बढ़ते क्रम में ज्योति कलश जलते हैं बड़े दूर दूर से भक्तगण अपने मनोकामनाएं पूरी होने पर ज्योति प्रज्वलित कराते हैं गाजे बाजे के साथ गांव के डिहवारीन शितला तालाब में श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंन्डा राजू यादव के द्वारा जोत ज्वारा विसजर्न किया गया इस अवसर पर श्री विनोद साहू मनोज भाईजी मनसुखा साहू बबलू साहू चीन्टू साहू गुलाब साहू भोलू साहू एमलाल देवांगन कुंभकरण पटेल कल्याण देवांगन योगेश साहू सतीश साहू तोमन गजपाल चेतन साहू जीवराखन ठेकेदार दिनेश यादव भीषम साहू गुमान साहू टीकम साहू ओमकार साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच डॉ धनेशवर साहू सुनील कहार बाबू लाल ठेकेदार कुणाल साहू संदिप सेन चंद्र कांत देवांगन सुन्दर सपरे नोहर साहू नंदू साहू आटो रुपलाल टेलस कुंजलाल साहू मुनना गंधर्व श्रीमती बबीता साहू सुनीता साहू देवकी साहू ललीता यादव लक्ष्मी साहू अंजू देवांगन देवश्री साहू संगीता सपरे टिकेशवरी सुलोचना ठाकूर कौशिलिया सेन हितेश पटेल दशरि बाई पटेल कु पुजा कु डिम्पल कु वेदू कु नेहा कु सुरूची कु नेहा कु विननी साहू श्रीमती नीरा साहू आदि भकतगण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंजलाल साहू जी ने दी।

Related Articles

Back to top button