कांग्रेस का घर-घर पंजा, हर घर पंजा झंडा अभियान शुरू
डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ विधानसभा में 12 जून से चलो घर-घर लगाओ पंजा के झंडा अभियान डोंगरगढ़ विधायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर शोभाराम बघेल के नेतृत्व में प्रारंभ हुई घर-घर लगाबो पंजा के झंडा कार्यक्रम घुमका ब्लाक के ग्राम पंचायत खैराबना से शुरू होकर मूढ़ीपार ब्लाक के ग्राम पंचायत चारभाठा गांव भ्रमण कर के घर-घर पंजा के झंडा लगाए तथा डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायत ठाकुरटोला में भी गांव भ्रमण करके कांग्रेसी भाइयों एवं बहनों के घरों में पंजा का झंडा लगाएं विधायक बघेल के घर घर पहुंचने पर ग्रामीण जन में हर्ष का माहौल था। चलो घर-घर लगा वह पंजा के झंडा को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा जिसकी शुरुआत डोंगरगढ़ विधानसभा मे की जिसमें सभी की भागीदारी की अपील विधायक बघेल ने की अधिक से अधिक विधानसभा के ग्रामों में पंजा के झंडा लगाने पर लोगों को जोडऩे प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में घुमका ब्लॉक के अध्यक्ष रतन यादव सरपंच नेम दास साहू दिनेश पुराणिक गीता लाल वर्मा फूलमती वर्मा राजेंद्र यादव गिरीश साहू रमाकांत साहू ओम प्रकाश साहू जय प्रकाश वर्मा देवेश्वरी यादव वरिष्ठ समाजसेवी शोभाराम बघेल जी मंथीर साहू इस प्रकार मुढ़ीपार ब्लांक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजित सिन्हा महामंत्री व जोन अध्यक्ष शैलेन्द्र क्षत्री (विक्की) जनपद सदस्य ममता साहू सेक्टर अध्यक्ष पुनम साहू सेक्टर अध्यक्ष घनश्याम साहू जितेन्द्र सिंह राजपूत सुमन गजेन्द्र अनिल भीमसेन टंडन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़ ग्रामीण से जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरंगी पटेल, जोन प्रभारी राजू वर्मा सेक्टर प्रभारी योधन दास साहू, दिनेतू प्रकाश जांगड़े, सामसाय टांडेकर, लाला वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आरती वर्मा, राजेंद्र श्रीवास, लालसिग चंन्द्रवंशी, दयाल साहू, रंजीत भारती, कार्तिक वर्मा, दीपक वर्मा, नर्सिंग वर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।