https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसानों की समस्या हल नहीं होने पर 15 को बेलगांव सोसायटी का घेराव व चक्का जाम

डोंगरगढ़ । क्षेत्र के किसानों की समस्या दूर नहीं होने पर आगामी 15 जून को बेलगांव सोसाइटी का घेराव चक्का जाम करने के संदर्भ में गुरुवार को पूर्व विधायक रामजी भारती के नेतृत्व में जनपद सदस्य रवि अग्रवाल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन मेश्राम प्यारा साहू हेमकुमार साहू एत्रिक वर्मा रमेश दास देव कुमार ओमप्रकाश वर्मा उत्तम दास भानुप्रताप मनोहर दीपक वर्मा मोतीलाल देवनाथ वर्मा सहित किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम ठाकुरटोला प. ह. नं. 17 राजस्व निरीक्षक, मंडल बेलगांव का फसल बीमा पोर्टल विगत दो वर्षों से प्रभावित है। जिसके कारण किसानो को फसल बीमा का लाभ नही मिल पा रहा है जिसकी सूचना विगत 1 वर्षो से समय-समय पर आपके कार्यालय/कलेक्टर कार्यालय को दिया जा चुका है परंतु आज पर्यन्त कोई सुधार कार्य नहीं किया गया और किसानो से सोसायटी के माध्यम से बीमा की प्रीमियम राशि लगातार ली जा रही है। जिसका आज तक के फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिला। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बेलगांव द्वारा किसानो से लाखो रू. प्रीमियम लिया गया है प्रीमियम की राशि के संदर्भ में न ही कृषि विभाग व बीमा कंपनी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा राशि के संबंध में कोई जानकारी प्रदान नही की जा रही है यह किसानो के साथ ठगी का मामला प्रतीत हो रहा है। जो गंभीर अपराधिक श्रेणी में आता है एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी के उपर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये। उक्त समस्या को लेकर इस किसान भाई 15 जून को 11 बजे से बेलगांव सोसायटी का घेराव और समाधानकारक जवाब नही मिलने पर डोंगरगढ़, राजनांदगांव मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इस दौरान देवनाथ वर्मा प्यारा दास साहू उत्तमदास लेखराम वर्मा हेमकुमार साहू दुलार साहू पोमेश वर्मा मनोहर वर्मा मुकेश वर्मा तीजलाल वर्मा एत्रिक वर्मा दीपक वर्मा टीकम दास वर्मा रमेशदास मानिकपुरी गणेश्वर वर्मा देवकुमार वर्मा लालचंद पटेल मोतीलाल वर्मा ओम प्रकाश दिलीप पटेल रोशन वर्मा सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button