https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएमडीसी ने दोणिमलै में ग्राहक बैठक का आयोजन किया

हैदराबाद । भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने रविवार को कर्नाटक के दोणिमलै में एक ग्राहक बैठक का आयोजन किया। सरकारी खनिक एनएमडीसी छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में तीन पूरी तरह से यंत्रीकृत लौह अयस्क खनन काम्प्लेक्सों का प्रचालन कर रहा है तथा इस्पात क्षेत्र को लौह अयस्क की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
एनएमडीसी के निदेशक (वाणिज्य), श्री वी.सुरेश; अधिशासी निदेशक (वाणिज्य ), श्री. ए.के. पाढ़ी; परियोजना प्रमुख (दोणिमलै ) श्री संजीव साही, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया। एनएमडीसी ने अपने हितधारकों के साथ संबंधों को मजबूत करते हुए, इस्पात क्षेत्र और स्पंज आयरन, पिग आयरन और पेलेट उद्योगों के 30 से अधिक ग्राहकों की मेजबानी की। इस बैठक का प्रमुख विषय सामान्य रूप से एनएमडीसी और विशेषत: दोणिमलै से लौह अयस्क उत्पादन में वृद्धि करने पर चर्चा करना था। एनएमडीसी ने व्यापक प्रतिक्रिया प्राप्त की और भविष्य में ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उनसे विचार-विमर्श किया।एनएमडीसी के उत्पादन, लॉजिस्टिक्स, भविष्य की योजनाओं और आगामी परियोजनाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी गई, इसके बाद कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता, वितरण और ग्राहक सेवा पर एक पारस्परिक चर्चा सत्र आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए, श्री वी सुरेश ने कहा, ग्राहक बैठक ने एनएमडीसी को अपने ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करने और अपनी पहुंच बढ़ाने का एक बडा अवसर प्रदान किया है। भविष्य में इस तरह की चर्चा से हमें ग्राहक-केंद्रित समाधान विकसित करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने घरेलू बाजार की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी के उत्पादन को 67 एमटीपीए और आगे 100 एमटीपीए तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी साझा किया। एनएमडीसी के ग्राहकों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी की क्षमता में विश्वास व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button