बिजली दरों में वृद्धि व सुरक्षा निधि की वापसी के लिए भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
नारायणपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नारायणपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज साप्ताहिक बाजार स्थल मे लगातार बिजली दरो मे वृद्धि व सुरक्षा निधि को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वय बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष व भाजयुमो जिलाप्रभारी संदीप झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने अपने संबोधन में प्रदेश की भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा की इस जनविरोधी सरकार ने सत्ता मे आने से पहले बड़े बड़े वादे किये थे की हम बिजली बिल हाफ करेंगे सहित अनेको वादे थे जो आज चार बीतने के बाद भी पुरे होते नहीं दिख रहे जिसको लेकर नारायणपुर सहित पुरे प्रदेश मे भूपेश सरकार के खिलाफ जनआक्रोश व्याप्त है। बिजली बिल हाफ के नाम से आये दिन बिजली दरो मे वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक चोट पहुंचाते हुए उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाने का कार्य लगातार जारी है वही अब सुरक्षा निधि के नाम से हजारों रुपये अतिरिक्त बिजली बिल मे जुड़कर आ रहे है जिससे आम जनमानस का बुरा हाल है।वही सभा का सफल संचालन व आभार भाजयुमो जिलामहामंत्री पंकज जैन ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो नेता अभिषेक झा, कमल कोर्राम, लीलेश कौड़ो,राजेश ठाकुर,भीम दुग्गा,दिपेन्द्र भोयर,हेमंत भोई,दीपक बघेल,अनूप कुमेटी,दुलारू कोर्राम,कमलेश, योगेश सहित अन्य भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।