प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर परमेश्वरी को विधायक ममता ने बधाई दी
कवर्धा । सातवीं राष्ट्रीय सीनियर टारगेट बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 में कबीरधाम जिला की बेटी ने कमाल किया है। अतरिया खुर्द (दामापुर बाजार) निवासी कु.परमेश्वरी यादव पिता चैनूराम यादव ने नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। परमेश्वरी यादव पिछले कई सालों से टारगेट बॉल खेलते आ रही हैं. जिनमें राज्य स्तर जिला स्तरीय खेलो में चयन हुआ हैं. परमेश्वरी यादव को उनकी मेहनत का फल मिला है. इसलिए परमेश्वरी यादव को टीम का कैप्टन बनने का सौभाग्य मिला. कैप्टन बनने के साथ परमेश्वरी यादव ने नेशनल टीम की अगुवाई में प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल मिलने पर पंडरिया विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर जी समेत जिलावासियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। परमेश्वरी के मुताबिक आर्थिक कमजोरी के कारण वह अंतरराष्ट्रीय गेम में चयनित टीम में शामिल नहीं हो पा रहीं थी जिस पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने कु.परमेश्वरी यादव को हर संभव मदद का भरोसा दिया व उनके सहयोग से परमेश्वरी यादव ने माथुरा में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय सीनियर टारगेट बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 त्रढ्ढ्र यूनिवर्सिटी मे भाग लिया और उनकी मेहनत रंग लाई। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने आगे भी कु.परमेश्वरी यादव को हर संभव मदद का भरोसा दिया। गोल्ड मेडल विजेता परमेश्वरी यादव का कहना है कि वो इंटरनेशनल गेम्स खेलना चाहती है। पिछली बार भी टारगेटबाल इंटरनेशनल गेम्स बांग्लादेश के लिए चयन हुआ था। लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थी। इस बार भी बांग्लादेश में इंटरनेशनल गेम खेला जाएगा। परमेश्वरी यादव वहां जाकर इंटरनेशनल जीत कर भारत का नाम रोशन करना चाहती है।