https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छ:ग शिवसेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने शिवसैनिकों की ली बैठक

गीदम । छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा राजधानी रायपुर में आगामी 1 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर विशालशोभा यात्रा का आयोजन के प्रचार-प्रसार एवं 2023 विधानसभा चुनाव में शिवसेना अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों का दौरा किया जा रहा हैं। इसी उद्देश्य से आज दंतेवाड़ा जिला दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पाण्डे, प्रदेश महा सचिव रेशम जागड़े एवं प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश ठाकुर का दंतेवाड़ा आगमन पर शिवसैनिक ने सवागत किया । चौक शिवसेना के जिला अध्यक्ष जगदीश दुबे के नेतृत्व में शिव सैनिकों द्वारा फूल,मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत सत्कार उपरांत दंतेवाड़ा के शिवसैनिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा बैठक ली गई एवं चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया। गीदम के रेस्ट हाउस में चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ शिवसेना आगामी विधानसभा, लोकसभा एवं नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपनी कैंडिडेट उतारेगी, इस हेतु संगठन की मजबूती के लिए प्रचार प्रसार में पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। चर्चा में आगे उन्होंने चुनाव पर अपना प्रमुख मुद्दा छत्तीसगढिय़ा को बढ़ावा देना एवं छत्तीसगढिय़ाओं के लिए काम करना प्रमुख उद्देश्य बताया एवं बस्तर संभाग में जोरों से हो रहे आदिवासियों का धर्मांतरण के विषय में कहा की छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय एकदम सीधे-साधे एवं भोले भाले होते हैं उन्हें भ्रमित कर धर्मांतरण किया जा रहा है जोकि एक चिंतनीय विषय है, आदिवासियों के धर्मांतरण में विराम लगाना एवं उनकी घर वापसी शिवसेना का प्रमुख उद्देश्य है इसके लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। बैठक के बाद माँ दंतेश्वरी मन्दिर में दर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में महिला सेना जिला कार्यकारणी सदस्य कृष्ना बक्सी , महिला सेना गीदम संगठन मंत्री पूर्णिमा प्रजापति , प्रशांत तिवारी , गौरव, राजू , देव विश्वकर्मा , अविनाश स्वामी , मुकेश यादव , नीलू समेत अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए ।

Related Articles

Back to top button