सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ समाज को संगठित करने का एक माध्यम:गणेश तिवारी
कवर्धा । जिले के ग्राम कांपा में पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसमें प्रभु श्रीराम और हनुमान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और भक्तिमय बना रहा। शनिवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में आसपास के गाँव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आयोजन में स्थानीय ग्राम वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी नशा के खिलाफ एवं धर्म व समाज हित में सक्रिय रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ शंखनाद के ध्वनि के साथ हुआ। इसके पश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तथा भगवान श्री हनुमान की आरती उतारी गई। पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी ने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ धर्म समाज को संगठित करने का एक माध्यम है। समाज कल्याण के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने सभी से सनातन धर्म और समाजसेवा के कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीणों, माताओं और युवाओं से आग्रह किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म रक्षा, सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ धर्म से विमुख होकर नशे की लत में पड़े युवाओं के लिए अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और योग का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम की शुरुवात कांपा में सामुहिक चालीसा पाठ से हुआ हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं अपने-अपने गांव में बिक रहे मादक (नशीले) पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित कर अपने धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने एवं देश में सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे विभिन्न षड्यंत्रों को सविस्तार समझाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, शराबबंदी का वादा कर अपनी सरकार बनाई है, उन्हें अविलंब शराबबंदी के वादे को पूरा करना चाहिए। गणेश तिवारी ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को अपने-अपने गांव में ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और योग करें। ताकि देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हनुमत शक्ति का जागरण कर धर्म व राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाव और हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ कुप्रचार करने वालों को करारा प्रत्युत्तर दिया जा सके। इस दौरान पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, दुर्गेश ठाकुर, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भागवत साहू, राजाराम साहू, अरुण साहू, शिव साहू, रामजी साहू, लतेल पटेल, रिधाराम, भगवतीराम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।