दक्षिण बस्तर में भारी बारिश, प्रशासन ने की स्कूलों की छुट्टी
दंतेवाड़ा । कहते हैं कि सावन में भादो से ज्यादा बारिश होता है जबकि भादो में पानी कम गिरता है। मगर भादो ने आज यह साबित कर दिया कि वह किसी भी मायने में सावन से कमजोर नहीं है उसे सावन से कम आंकने की भुल कोई न करे। बीते तीन दिनों से अंचल में हो रही भारी बारिश से तो फिलहाल यही लग रहा है कि इस साल भादो सावन से तगड़ा है यही वजह है कि बीती रात से हो रही अनवरत बारिश ने चहुंओर पानी पानी कर दिया है। आलम यह कि शहर की डंकनी नदी पुल के उपर पानी चढ़ते चढ़ते रह गया अगर आज दिन में घंटे दो घंटे और तेज बारिश होती है तो यकीनन डंकनी पुल पर पानी चढ़ जाएगा। ईधर जिला शिक्षा अधिकारी ने आज सुबह एक सर्कुलर जारी कर एकाएक जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित होने की सूचना दे दी है जिससे छात्रों को तो थोड़ी राहत अवश्य मिली है वहीं शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं है शिक्षकों को स्कूल पहुंचने का आदेश है।
गौरतलब है कि बीते करीब 3 दिनों से दक्षिण बस्तर अंचल के अलग अलग क्षेत्रों में रूक रूक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन भी भारी बारिश हुई थी जिसके बाद से बारिश ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है बीती रात से जारी बारिश आज सुबह से झमाझम बरसती रही जिसके चलते दंतेवाड़ा शहरी इलाकों के निचली बस्तियों के कई घरों में जलजमाव के चलते बारिश का पानी घर के अंदर जा घुसा। डूबान क्षेत्र में नदी किनारे बने झुग्गी झोपड़ी के अंदर भी पानी घुसने की खबर है। डंकनी, शंखनी नदी जहां पूरे उफान पर हैं वहीं तालाब, पोखरा, नाली, डबरा सभी के सभी बारिश के पानी से लबालब भर गए हैं। डंकनी नदी पर बने पुराने छोटे पुलिया के उपर अब तक तो पानी आया नहीं है लेकिन पुल पर पानी चढ़ने में मात्र एक फूट की दुरी बची है अगर आज दिन में भी तगड़ी बारिश होती है तो संभवना है कि देर शाम तक पुल पर पानी चढ जाएगा। वहीं अंदरूनी क्षेत्रों की बात करें तो झोड़ियाबाडम पंचायत से खबर है कि वहां बाडम जाने वाले सड़क मार्ग पर बने पुल के उपर की रेलिंग अत्यधिक हवा तूफान व बारिश के चलते टूटकर उखड गया है जिससे पुल से जानवरों के गिरने का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है बता दें कि हाल ही में इस पुल पर पीएमजीएसवाय विभाग द्वारा नया रेलिंग लगाया गया था जो अब बारिश की भेंट चढ गया है।