https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लकड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

छुरा (पांडुका) । अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रेक्टर को जप्त कर वन विभाग ने कार्यवाही की है मामला वन परिक्षेत्र पांडुका अंतर्गत बीट सांकरा में सांकरा तौरेंगा मुख्य मार्ग पर दिनांक 24/05/2023 को रात्रि 8 बजे ग्राम कुरूद निवासी प्रीतराम पिता स्व.घसिया राम साहू द्वारा जतमई मार्ग चौड़ीकरण में कटाई किये जा रहे वृक्षो से प्राप्त वनोपज को श्रमिको द्वारा जलाऊ चट्टा का निर्माण किया जा रहा है जिसे ट्रेक्टर ट्राली में भरकर अपने घर ले जाने की फिऱाक में था उसी वक्त गस्ती कर अपने मुख्यालय लौट रहे बीट गॉर्ड सांकरा ने संदिग्ध अवस्था मे खड़े ट्रेक्टर के पास अपना वाहन रोककर पूछताछ किया तथा मोबाईल का टार्च जलाकर ट्रैक्टर ट्राली को देखा जिसमे अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी भरा हुआ था जिसको आरोपी द्वारा मार्ग चौड़ीकरण में काटे गए वृक्षो से निर्माण किये गए जलाऊ चट्टो से निकाला गया था जिसपर बीट गॉर्ड सांकरा द्वारा तत्काल डिप्टी रेंजर पांडुका को सूचना देकर वन प्रबंधन समिति तौरेंगा के सदस्यों के सहयोग से ट्रेक्टर क्रमांक ष्टत्र04 ष्ठ2894 को जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12431/05 दिनांक 24/05/2023जारी किया गया आरोपी द्वारा उक्त ट्रेक्टर रजनकट्टा निवासी पोखन साहू का होना बताया गया जिसमें वह ड्राइवर का कार्य करता है।उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर पांडुका बीरेंद्र ध्रुव बीट गार्ड सांकरा लोकेश श्रीवास एवम वन प्रबंधन समिति तौरेंगा के सदस्यों को विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button