https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने 11 किलो गांजा सहित चार को किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई गांजा रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे चार गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरक्षक आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। आरोपियों के पास से 11 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 1, 10,000 रुपए आंकी गई है। साथ ही आरोपियों के पास से 4500 रुपए नगद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख), 27 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में सीएसपी स्कॉट को 21 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लड़के थाना मोहन नगर क्षेत्र में सूर्या होटल के पीछे पीपल के पेड़ के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल टीम दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया। सूर्या होटल के पास पीपल के पेड़ के नीचे मुखबिर के बताए गए हुलिए से मिलते जुलते चार लड़के मिले जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करते हुएइन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ापुलिस टीम ने राजनांदगांव में पदस्थ जीआरपी आरक्षक आरोपी शैलेश कुमार (34 वर्ष) निवासी रेलवेकॉलोनी दुर्ग, अजय कुमार ध्रुव (26 वर्ष) निवासी गांधी चौक तितुरडीह, अरुण कुमार यादव (29 वर्ष) निवासी शिव मंदिर के पास तितुरडीह, अजय कुमार वर्मा ( 30 वर्ष) निवासी ग्राम ब्रह्मनी सुकुल देहान जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया है जीआरपी दुर्ग का आरक्षक फरार पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की भनक लगते ही जीआरपी दुर्ग में आरक्षक के पद पर पदस्थ वसीम अहमद अपने मोबाइल को बंद कर दिया और कार्यस्थल से फरार हो गया। आरोपियों ने बताया है कि उक्त मादक पदार्थ गांजा को दुर्ग जीआरपी आरक्षक वसीम अहमद निवासी केलाबाड़ी दुर्ग द्वारा उपलब्ध कराया जाता था और पूर्व में भी आरक्षक द्वारा चार पांच बार गांजा उपलब्ध कराया जा चुका है। गांजे की बिक्री करने के बाद वे आरक्षक वसीम अहमद को नकदी रकम देते थे। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई हैहिरासत में लिया। जब टीम ने उनकी तलाशी ली तो कपड़े के थैले में प्लास्टिक की बोरी के अंदर भूरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा रखा मिला। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। उसमें एक आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जीआरपी पुलिस में आरक्षक के पद पर राजनांदगांव में पदस्थ है। आरोपियों के पास से कुल 11 किलो गांजा जप्त किया है पुलिस टीम की रही उल्लेखनीय भूमिका आरोपियों को घेराबंदी करते हुए पकडऩे वाली टीम में मोहन नगर टीआई रंगारी, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक क्रांति शर्मा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर वंजीर तथा सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासिर बक्श गौर सिंह, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button