https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

घरवापसी राष्ट्र को मजबूत करने की एक अनुपम पहल:प्रबल प्रताप

पत्थलगांव । हिंदु कुल तिलक,घर वापसी मिशन के प्रमुख जशपुर कुमार प्रबल प्रताप जुदेव ने एक बार फिर बडे पैमाने मे धर्म से भटके लोगो का सनातन धर्म मे वापस कराया है। जशपुर कुमार प्रबल प्रताप ने 56 धर्मांतरित परिवार के 200 से भी अधिक लोगो का सनातन धर्म मे पैर धोकर वापस कराया। घरवापसी के लिए ग्राम कुमरता मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे जशपुर कुमार प्रबल प्रताप जुदेव ने कहा कि जनजातीय समाज ने सदैव विदेशी साजिशों और आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति की रक्षा की है,वे माँ भारती के असली योद्धा रहे हैं,इसीलिए उन्हें कमजोर करने के लिए सात समंदर पार से षड्यंत्रकारी ताकतों ने उन्हें धर्मांतरित करने की साजिश रची। उनकी घरवापसी राष्ट्र को मजबूत करने की एक अनुपम पहल है। अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कोरवा समाज के 56 परिवारों के पैर पखारकर कर सनातन धर्म में घर वापसी करवायी। अपने पिता स्व.दिलीप सिंह जूदेव के दिखाये पथ पर चलते हुये प्रबल प्रताप अपने धर्म की रक्षा करने के लिए हमेंशा तत्पर रहते है। समय-समय पर प्रबल प्रताप धर्मातंरण के खिलाफ अवाज मुखर किये हुये है। दरअसल दिन रविवार को ग्राम पंचायत कुमरता के आश्रित ग्राम बरघाट में पहाड़ी कोरवा जनजाति के 56 परिवार के लगभग 200 लोगों के पैर धो कर मंत्रोचार के साथ हवन करवाकर घर वापसी करायी गयी। इस कार्यक्रम में कापू सहित आस पास के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,विनय पांडे,सतीश सिंह,कपिल शास्त्री,जगजीत दास महंत,कमलेश राठिया,श्याम बिहारी शर्मा,तिलक राम सिदार के अलावा अनेक हिंदू कार्यकर्ता शामिल रहे।।
धर्मातंरण अब बर्दाश्त नही-जशपुर कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने धर्मातंरण कराने वाले लोगो को समय रहते सुधरने की बात कही। उनका कहना था कि धर्मांतरण अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस कार्य मे संलिप्त रहने वाले लोग सजा भुगतने के लिए तैयार हो जाये। उनके उपर सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होने धर्मातंरण को देश के लिए खतरा बताते हुये आने वाली पीढि को इस कृत्य से दूर रहने की बात कही। उनका कहना था कि आजादी के बाद से जितने भी लोगो का धर्म परिवर्तन हुआ है,उसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिये।।

Related Articles

Back to top button