चार साहिबजादों के याद में हुई विभिन्न स्पर्धाएं
भाटापारा । अमरजीत सलूजा अध्यक्ष पंजाबी युवा समिति ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के 10वें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक सरवंश दानी गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज ओर चार साहबजादे की के याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों के द्वारा ड्राइंग कंपटीशन स्केचिंग कंपटीशन पंजाबी वर्णमाला कंपटीशन बच्चों के द्वारा शब्द कीर्तन, सखा सरहना जिसमे लगभग 40 बच्चों ने एक साथ किया गया। बच्चों के कार्यक्रम का संचालन निशु सलूजा रश्मि सलूजा शीतल सलूजा हरप्रीत टुटेजा श्वेता शेट्टी आदि के द्वारा किया गया था।
वीर खालसा ग्रुप युवाओं के दौरान पहली बार संपूर्ण दीवान शब्द कीर्तन आनंद साहब सुखासन अरदास किया गया यह पहली बार है कि युवा का उत्साह देखते ही बनता था। रश्मि सलूजा के द्वारा के वीरों को इस कार्यक्रम की तैयारी कराई गई जिसकी समाज में हर वर्ग के द्वारा सराहा गया द्य समाज के द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास जिसमें जिसमें सभी वर्ग को जोड़ा गया छोटे बच्चे बड़े बच्चे युवा वर्ग महिलाओं द्वारा एवं पहली बार समाज के बड़े बुजुर्ग के दौरान शाबद कीर्तन किया गया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान बलवंत सिंह सलूजा एवम राजा गुंबर हरभगवान गुंबर ने सभी बच्चों बच्चों का उत्साहवर्धन किया उन्हें पुरस्कृत किया।