https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री अकबर ने 50 लोगों को आवासीय पट्टा वितरित किया

कवर्धा । कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र के 50 परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 405 व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है । नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मो.अकबर द्वारा लगातार कवर्धा प्रवास के दौरान नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत निवासरत परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण कर रहे है आवासीय पट्टा मिल जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों को अब आवास का पूर्णता लाभ मिलने लगा है उन्होनें बताया कि पूरे कवर्धा शहर के वार्डो में नगर पालिका द्वारा लगाये जा रहे जनसमस्या निवारण शिविर में भी लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मो. अकबर के हाथों वितरित किये गये आवासीय पट्टा के माध्यम से शत्-प्रतिशत परिवारों को नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। वार्ड शिविर में नये प्रधानमंत्री आवास निर्माण कर रहे परिवारों से भी लगातार मिल रहे है नया आवास निर्माण होने से उन परिवारों में खुशियां बिखरी है।कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा प्रदान कर शुभकामनाएं दी तथा हितग्राही का एक साथ सभी के साथ संयुक्त फोटोग्राफी कराई। इस अवसर पर , जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री मोहम्मद कलीम , उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद अशोक सिंह ठाकुर सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button