https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोटर पंप का केबल चुराने वाले गिरफ्तार

कसडोल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने चोरी गये मशरुका के साथ चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका खेत तिल्दा बस्ती के ताला खार में स्थित है। यह अपने खेत में पानी पलाने हेतु 03 एच.पी. का मोटर पम्प लगाया था। 16 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोर ने चालू हालात में मोटर पम्प के केबल वायर को काटकर केबल वायर एवं मोटर पम्प को चोरी कर लिया है जब सुबह यह अपने खेत गया तो देखा कि ताला में डाले गये मोटर पम्प केबल वायर सहित नहीं था और कुछ केबल को आरी ब्लेड से काटा वह वही पड़ा हुआ मिला। मोटर पम्प को आसपास ढूंढा लेकिन नही मिला कि कोई अज्ञात चोर मोटर पम्प का केबल वायर सहित जुमला कीमती 20000/रू को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतातलाश में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार कर प्रार्थी व साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। दौरान विवेचना के मुखबीर सूचना के आधार पर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे गवाहो के समक्ष कथन लेखबद्ध किया गया जिसमें दोनों मिलकर चोरी करने की योजना बनाकर 03 एच.पी. का मोटर पम्प और केबल वायर को मिलकर चोरी करना तथा केबल वायर, 03 एच. पी. के पम्प, सायकल और ऑरी ब्लेड को मेघूराम साहू के घर में छिपाकर रखना साथ चलकर बरामद करा देना बताने पर दोनो आरोपियो के मेमो0 कथनानुसार मेघूराम साहू के घर से घटना में प्रयुक्त एक नग सायकल, एक नग ऑरी ब्लेड, 03 एच.पी. मोटर पम्प, केबल वायर को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया, अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजन को दी गई।

Related Articles

Back to top button