एएसपी को एनएसयूआई ने अमिवय बंटाल कार्यक्रम रोकने ज्ञापन सौंपा
रायपुर। जिस प्रकार से अमिवय बंटालअपने गानों के कारण पहचाने जाते है उसी प्रकार से उनके गानों में अभद्रता और असंस्कृति को बढ़ावा देने वाले ऐसे गाने भी गाए जाते हैं जिससे युवाओं को बहुत ज्यादा उनकी संस्कारों में प्रभावित रूप से प्रभाव पड़ता है। इन सब को देखते हुए रायपुर जिला एनएसयूआई के महासचिव रजत ठाकुर द्वारा अमिवय बंटाल के कार्यक्रम जो होने वाले थे उसको रोकने के लिए एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर जी को ज्ञापन सौंपा गया।
रजत ठाकुर का कहना है कि अमिवय बंटाल पूरे अपने गानों में अभद्रता और संस्कृति को गलत रूप से दिखाते हुए प्रभावशाली असामाजिक तत्व को जन्म देने का एक रास्ता खोल देते है तथा साथ ही साथ युवाओं में एक अलग प्रकार की नशीली पदार्थों का सेवन करने का चाह बढ़ाते हैं जिसके देखते हुए कलेक्ट्रेट में नीरज चंद्राकर जी से मिलकर इन सारी बातों को बताते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रुप से केशव सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार एनएसयूआई उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, एनएसयूआई जिला महासचिव गावेश साहू , शुभम शर्मा, अशीष शर्मा उपस्थित थे।