https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अज्ञात लोगों ने किराना दुकान में लगाई आग,महिला जिंदा जली

बीजापुर । जिले के नेलसनार थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 63 मेन रोड़ पर एक महिला सेवंती शिवहरे (38 साल) लगभग 10 वर्षों से अकेली किराना का दुकान चला रही है। मिली जानकारी अनुसार साप्ताहिक बाजार गुरुवार को भी महिला किराना के दुकान में रही। सूत्रों ने बताया कि आधी रात को महिला सेवंती शिवहरे अपनी दुकान पर सो रही थी इसी दरम्यान कुछ अज्ञात लोगों दुकान में आग लगाई, दुकान में अकेली सो रही महिला के भी जलने से मौत हो गई। सुबह सुबह इस घटना की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को देने पर नेलसनार से उप निरीक्षक नीलांबर नाग के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची। मामले की जांच कर मृतका के बहन कथन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। सब इंस्पेक्टर नीलांबर नाग ने बताया कि मृतका सेवंती शिवहरे का पोस्टमार्टम कराया गया है।इस मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने यह बताया कि मृतका सेवंती शिवहरे का पति गीदम में रहते है, और एक बेटी जगदलपुर में सांइस कालेज में पढ़ती है। इस हृदय विदारक घटना के घटित होने का कारणों अभी पता नही चल पाया है। नेलसनार पुलिस का कहना है कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई व पड़ताल कर किसी नतीजे पर जल्द पहुंचेंगे। घटनास्थल किराना दुकान से एक लोहे पाना मिला है। इस घटना में पुलिस को संदेह है कि किसी अज्ञात लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button