लूट के आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र ट्रक कंडक्टर से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबीर और हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली है। तीनों आरोपी वारदात करने के बाद आपस में रुपए बांट लिए थे पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मुर्गेश नायर के खिलाफ थाना खुर्सीपार में 22 प्रकरण दर्ज है। वहीं मोहित उर्फ भुरु बंजारे पर 3 प्रकरण दर्ज है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता पनिकर ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की खुर्सीपार थाना पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर को अलर्ट किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मामले आरोपी मुर्गेश नायर, मोहित उर्फ भुरू और एक अन्य लड़का शेखर ने घटना को अंजाम दिया है। वे लोग उड़िया बस्ती में नीम पेड के नीचे बैठे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट की रकम आपस में बांट लिया है कुछ रुपए खर्च कर दिए हैं और कुछ अपने पास छिपाकर रखे हैं। पुलिस ने उनके पास से बचे हुए पैसे जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी मुर्गेश नायर (40 वर्ष) निवासी पुराना 1 खुर्सीपार गेट शिवाजी नगर चर्च के पास, मोहित उर्फ भुरू बंजारे (20 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर मीरा पार्षद के घर के पास और शेखर गुप्ता (19 वर्ष) निवासी एचएससीएल कालोनी सड़क 4 खुर्सीपार भिलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि अंकित बंसल (19 वर्ष) निवासी सीधी मध्य प्रदेश ट्रक में कंडेक्टर का कार्य करता है। वह ट्रक ड्राइवर रोहित पाण्डेय के साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट रावण बलौदाबाजार का ट्रक में सीमेंट लोड कर बालोद जा रहा था 3 अप्रैल की रात 10.10 बजे वे खुर्सीपार सिग्नल के पहले अंकित किराना स्टोर के पास रुके अंकित ट्रक से उतर कर उसकी हवा चेक करने लगा इसके बाद पास लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाया फिर वहीं अंधेरे में खड़ा होकर पेशाब करने लगा इसी दौरान कुछ लड़के आए उन्होंने उसका मुंह दबाया दो लड़कों ने उसका हाथ और पैर पकड़ा और उसे अंधेरी गली में ले गए इसके बाद आरोपियों ने अंकित की जेब से 7200 रुपए लूट लिए इसी दौरान रोहित पाण्डेय ट्रक से राड लेकर उसे बचाने आया तो आरोपी वहां भाग गए हवा चेक करने उतरा कंडक्टर तो मुंह को दबाकर ले गए किनारे और रुपए लूटकर भागे