https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता ब्रांडेड शराब का कर रहे सेवन,आम लोगों को परोस रहे नकली शराब : महेश गागड़ा

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ शराब घोटाला ईडी की ओर से खुलासे के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेर रही है,मंगलवार को भाजपा ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया वहीं लगातार क्रम में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध किया।
बुधवार को जिला मुख्यालय में स्थित आत्मानन्द स्कूल के समीप मुख्य मार्ग में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा अपने के कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश में हुई 2000 करोड़ शराब घोटाले को लेकर भाजपा आक्रामक तेवर अपनाई है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है मंगलवार को नया बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया वहीं अब धरना के माध्यम से सरकार को घेरा। धरना में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री गागड़ा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते कहा कांग्रेस के नेता मंत्री ब्रांडेड शराब का सेवन कर रहे हैं तो वहीं आमजन को नकली जहरीली शराब परोस रहे हैं इन्हें छत्तीसगढ़ की जनता माफ नही करेगी।गागड़ा ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को घेरा है कहा छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लूटकर अपने जेब भर रहे हैं वहीं राज्य में चांवल घोटाला,कोयला घोटाला, शराब घोटाला कर हजारों करोड़ रुपया बाहरी प्रदेश में चुनाव लडऩे के लिए लगा रहे हैं। भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ी महतारी की बात करते हैं लेकिन इन्होंने छत्तीसगढ़ को हमेशा लूटने का काम किया है। सरकार और सरकार में बैठे नेता हर मोर्चे पर विफल हैं जनता जवाब देने के लिए वक़्त का इंतजार कर रही है।धरना में भाजपा के नेताओं ने जमकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं को कोसा मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। धरना कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट,जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, संजय लुंक्कड़, लवकुमार रायडू,जिलाराम,घासीराम, उर्मिला तोकल,हरीश निषाद,फुलचंद गागड़ा, जागर लक्षमइया,नीता शाह,बसन्ती,पूजा समेत अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button